खाटू वाला बाबा है वो

खाटू वाला बाबा है वो

ओ खाटू,
सबसे मतवाला है जो,
सबका रखवाला है जो,
जादू सा करे जो मन में,
खाटू वाला बाबा है वो,
सबसे मतवाला है जो,
सबका रखवाला है जो,
जादू सा करे जो मन में,
खाटू वाला बाबा है वो।

शीश का दानी सबसे ज्ञानी,
शीश का दानी सबसे ज्ञानी,
सबका पालनहारा,
खाटू वाला खाटू वाला,
खाटू वाला ओ खाटू वाला,
ओ खाटू।

रंग चढ़ गया मुझको तेरा,
खाटू वाले श्याम धनी,
रंग में तेरे झूमती रहती,
जपती रहती श्याम धनी,
अजब नजारा साथ तुम्हारा,
तू ही मेरा सहारा,
खाटू वाला खाटू वाला,
मेरे खाटू बाबा,
मेरे खाटू बाबा।

तेरी महिमा जान गयी हूँ,
सब बातों को मान गयी हूँ,
मगन हो गयी तेरी धुन में,
तेरी शरण में आन बसी हूँ,
नाम तुम्हारा सबसे प्यारा,
तू ही मेरा किनारा,
खाटू वाला खाटू वाला।

खाटू श्याम की नगरी में,
कितने भेद है छिपे हुए,
ऐसा लगता कण कण में,
मेरे खाटू वाले बसे हुए,
तूने बनाया तूने सवांरा,
मेरा हर सितारा,
खाटू वाला खाटू वाला,
खाटू वाला।

ओ खाटू,
सबसे मतवाला है जो,
सबका रखवाला है जो,
जादू सा करे जो मन में,
खाटू वाला बाबा है वो,
सबसे मतवाला है जो,
सबका रखवाला है जो,
जादू सा करे जो मन में,
खाटू वाला बाबा है वो।
 


|| खाटू वाला || Khatu Wala | Preeti Tiwari | Latest Khatu Shyam Bhajan | Kabeer Shukla

Next Post Previous Post