भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो
भक्तों के घर भी सांवरे,
आते रहा करो,
भक्तों के घर भी सांवरे,
आते रहा करो,
दर्शन को नैना बावरे,
दर्शन दिया करो,
भक्तों के घर भी सांवरे,
आते रहा करो।
सूरत सलोनी आपकी,
आँखों में बस गई,
ऐसी झलक मिली,
हमें दीवाना कर गई,
बढ़ती रहे दीवानगी,
ऐसी कृपा करो,
भक्तों के घर भी सांवरे,
आते रहा करो।
कुछ ना कहेगे आपको,
आकर तो देखिये,
पलकें बिछाई राह में,
मोहन तेरे लिये,
खाली पड़ा है दिल मेरा,
इसमें रहा करो,
भक्तों के घर भी सांवरे,
आते रहा करो।
माना तेरे चाहने वाले,
अनेक हैं,
उन पागलों की भीड़ में,
हम भी तो एक है,
अपने ही नाम की हमें,
मस्ती दिया करो,
भक्तों के घर भी सांवरे,
आते रहा करो।
भक्तों के घर भी सांवरे,
आते रहा करो,
भक्तों के घर भी सांवरे,
आते रहा करो,
दर्शन को नैना बावरे,
दर्शन दिया करो,
भक्तों के घर भी सांवरे,
आते रहा करो।
भगतों के घर भी सांवरे आते रहा करो | Bhakto Ke Ghar Bhi Sanware | Bhakti Sadhna Official |ShyamBhajan
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi