लेके मैया का श्रृंगार करती मां की जय जय कार लिरिक्स Leke Maiya Ka Shringar Lyrics

लेके मैया का श्रृंगार करती मां की जय जय कार लिरिक्स Leke Maiya Ka Shringar Lyrics

 
लेके मैया का श्रृंगार करती मां की जय जय कार लिरिक्स Leke Maiya Ka Shringar Lyrics

लेके मैया का श्रृंगार,
करती मां की जय जय कार,
चल के आयी मैं,
आयी मैया के दरबार,
लेके मैया का श्रृंगार,
करती मां की जय जय कार।

लाल लाल चोला मां का,
लाल लाल चुनरी,
माथे की बिंदिया लायी,
हाथों की मुंदरी,
गले का लायी हार,
करती माँ की जय जय कार,
चल के आयी मैं,
आयी मैया के दरबार,
लेके मैया का श्रृंगार,
करती मां की जय जय कार।

चुन चुन फूलों की,
माला बनाई,
प्यार से मैंने माँ के,
गले में पहनाई,
लायी चूड़ी मीनेदर,
करती माँ की जय जय कार,
चल के आयी मैं,
आयी मैया के दरबार।

सोने का मैया,
मैं तो छत्र चढाऊँ,
कानों में माँ के झुमकी,
खूब सजाऊँ,
लायी चोली गोटेदार,
करती माँ की जय जय कार,
चल के आयी मैं,
आयी मैया के दरबार,
लेके मैया का श्रृंगार,
करती मां की जय जय कार।

पैरों की मैं पायल लायी,
हाथों का कंगना,
रोज बुहारूं मैं तो,
मैया तेरा अंगना,
आयी छोड़ के घर बार,
करती माँ की जय जय कार,
चल के आयी मैं,
आयी मैया के दरबार,
लेके मैया का श्रृंगार,
करती मां की जय जय कार।

हलवा पुड़ी का भोग लगाऊं,
पान सुपारी माँ की,
भेट चढ़ाऊँ,
मैया चाहूँ तेरा प्यार,
करती माँ की जय जय कार,
चल के आयी मैं,
आयी मैया के दरबार,
लेके मैया का श्रृंगार,
करती मां की जय जय कार।

लेके मैया का श्रृंगार,
करती मां की जय जय कार,
चल के आयी मैं,
आयी मैया के दरबार,
लेके मैया का श्रृंगार,
करती मां की जय जय कार।
 

नवरात्रि भजन | लेके मैया का श्रृंगार करती माँ की जय जय कार | Mata Bhajan | Navratri Bhajan

■ Title ▹Leke Maiya Ka Singar Karti Maa Ki Jai Jai Kar
■ Artist ▹Pallavi Narang
■ Singer ▹ Kajal Malik
■ Music ▹ Pardeep Panchal
■ Lyrics & Composer ▹ Traditional
■ Editing ▹KV Sain
■ Cameraman ▹Gulshan Bawa
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url