लिखने वाले तू लिखदे, किस्मत में तेरा प्यार, लिखने वाले तू लिखदे, किस्मत में तेरा प्यार, मुझको मिल जाये, बाबा तेरा दीदार, लिखने वाले तू लिखदे, किस्मत में तेरा प्यार।
जिसके सिर पे, हाथ तुम्हारा है, रोशन उसका, आज सितारा है, किस्मत तेरे, हाथ में मेरी है, लिख डालो, तकदीर क्या देरी है, तेरी कृपा का बाबा, मैं हूं हकदार, लिखने वाले तू लिखदे, किस्मत में तेरा प्यार।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
मुझको अपनी, पतंग बना लो ना, जैसे चाहो डोरी हिला लो ना, थामे रखना ये उड़ जाएगी, छोड़ ना देना ये कट जाएगी, मैंने सौंपी तुझको, डोरी सरकार, लिखने वाले तू लिखदे, किस्मत में तेरा प्यार।
प्यार तेरा जो, मुझको मिल जाये, बाल कोई बांका,
ना कर पाए, हर्ष कहे उपकार, मुझे दे दो, बेटे को अब, प्यार जरा दे दो, मुझको है खाटू वाले, तेरी दरकार, लिखने वाले तू लिखदे, किस्मत में तेरा प्यार।
लिखने वाले तू लिखदे, किस्मत में तेरा प्यार, लिखने वाले तू लिखदे, किस्मत में तेरा प्यार, मुझको मिल जाये, बाबा तेरा दीदार, लिखने वाले तू लिखदे, किस्मत में तेरा प्यार।
Bhajan :- Likhne Wale Tu Likh De Kismat Mein Tera Pyaar