माँ शेरावाली की महिमा है न्यारी,
करती है मैया पीले शेर की सवारी,
ऊचें पहाड़ों पे माँ का बसेरा,
भक्त जनों का लगे फिर भी फेरा,
चढ़ के चढाई है आते श्रद्धालु,
सबको पता है के माँ है दयालु,
माँ शेरावाली की महिमा है न्यारी।
माता के द्वारे जो शीश नवाया,
मनचाहा वर बाझ ने माँ से पाया,
करवाया उसने माँ का जगराता,
आरती उतारी और माँ की पूजा,
पुत्र धन मिला तो वो दुखियारी,
माँ शेरावाली की महिमा है न्यारी।
माथे पे बिंदिया है कानो में कुंडल,
लाल चुनर माथे नैनो में काजल,
रूप सलोना है कैसा अनुपम,
पाँव में पायल है बजती छम छम,
लगती है सूरत कैसी मैया की प्यारी,
माँ शेरावाली की महिमा है न्यारी।
माँ शेरावाली की महिमा है न्यारी,
करती है मैया पीले शेर की सवारी,
ऊचें पहाड़ों पे माँ का बसेरा,
भक्त जनों का लगे फिर भी फेरा,
चढ़ के चढाई है आते श्रद्धालु,
सबको पता है के माँ है दयालु,
माँ शेरावाली की महिमा है न्यारी।
करती है मैया पीले शेर की सवारी,
ऊचें पहाड़ों पे माँ का बसेरा,
भक्त जनों का लगे फिर भी फेरा,
चढ़ के चढाई है आते श्रद्धालु,
सबको पता है के माँ है दयालु,
माँ शेरावाली की महिमा है न्यारी।
माता के द्वारे जो शीश नवाया,
मनचाहा वर बाझ ने माँ से पाया,
करवाया उसने माँ का जगराता,
आरती उतारी और माँ की पूजा,
पुत्र धन मिला तो वो दुखियारी,
माँ शेरावाली की महिमा है न्यारी।
माथे पे बिंदिया है कानो में कुंडल,
लाल चुनर माथे नैनो में काजल,
रूप सलोना है कैसा अनुपम,
पाँव में पायल है बजती छम छम,
लगती है सूरत कैसी मैया की प्यारी,
माँ शेरावाली की महिमा है न्यारी।
माँ शेरावाली की महिमा है न्यारी,
करती है मैया पीले शेर की सवारी,
ऊचें पहाड़ों पे माँ का बसेरा,
भक्त जनों का लगे फिर भी फेरा,
चढ़ के चढाई है आते श्रद्धालु,
सबको पता है के माँ है दयालु,
माँ शेरावाली की महिमा है न्यारी।
Maa Sherawali Ki Mahima Hai Nyari माँ शेरावाली की महिमा | Mata Bhajan 2023 | Navratri Special
Singer - Manoj Mishra
Music - MM Brother
Music Label - Shree Jee Bhakti
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Music - MM Brother
Music Label - Shree Jee Bhakti
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।