मैं बन गयी दासी,
जगदम्बे शेरावाली की,
मैं बन गयी दासी,
जगदम्बे शेरावाली की।
ऊँचे ऊँचे पर्वत मैया,
झंडा झूले लाल,
जो माता दरबार पे आये,
पूरे करो सवाल,
कोई लौट ना जाये खाली,
जगदम्बे शेरावाली की,
मैं बन गयी दासी,
जगदम्बे शेरावाली की।
लाल लाल है चोला माँ का,
लाल लाल है साड़ी,
लाल लाल माँ उड़े चुनरियाँ,
आ गयी शेरावाली,
माँ तेज सहा ना जाये,
जगदम्बा शेरावाली का ,
मैं बन गयी दासी,
जगदम्बे शेरावाली की।
जो माता तेरे द्वार पे आये,
चरणो में तेरे शीश झुकाये,
पान सुपारी ध्वजा नारियल,
माँ को भेंट चढ़ाये,
माँ प्रेम से भोग लगाओ,
जगदम्बा शेरावाली की,
मैं बन गयी दासी,
जगदम्बे शेरावाली की।
मैं बन गयी दासी,
जगदम्बे शेरावाली की,
मैं बन गयी दासी,
जगदम्बे शेरावाली की।
जगदम्बे शेरावाली की,
मैं बन गयी दासी,
जगदम्बे शेरावाली की।
ऊँचे ऊँचे पर्वत मैया,
झंडा झूले लाल,
जो माता दरबार पे आये,
पूरे करो सवाल,
कोई लौट ना जाये खाली,
जगदम्बे शेरावाली की,
मैं बन गयी दासी,
जगदम्बे शेरावाली की।
लाल लाल है चोला माँ का,
लाल लाल है साड़ी,
लाल लाल माँ उड़े चुनरियाँ,
आ गयी शेरावाली,
माँ तेज सहा ना जाये,
जगदम्बा शेरावाली का ,
मैं बन गयी दासी,
जगदम्बे शेरावाली की।
जो माता तेरे द्वार पे आये,
चरणो में तेरे शीश झुकाये,
पान सुपारी ध्वजा नारियल,
माँ को भेंट चढ़ाये,
माँ प्रेम से भोग लगाओ,
जगदम्बा शेरावाली की,
मैं बन गयी दासी,
जगदम्बे शेरावाली की।
मैं बन गयी दासी,
जगदम्बे शेरावाली की,
मैं बन गयी दासी,
जगदम्बे शेरावाली की।
| मैं बन गयी दासी जगदंबे शेरावाली की | MATARANI BHAJAN | BY SD |
Singer : Sarala Dahiya