बेफिकर मैं रहता हूं लिरिक्स Befikar Main Rahata Hu Lyrics

बेफिकर मैं रहता हूं लिरिक्स Befikar Main Rahata Hu Lyrics, Befikra Main Rahata Hu Jab Se Meri Fikra Wo Rakhata Hai

 
 
बेफिकर मैं रहता हूं लिरिक्स Befikar Main Rahata Hu Lyrics, Befikra Main Rahata Hu Jab Se Meri Fikra Wo Rakhata Hai

बेफिकर मैं रहता हूं जब से,
सब मेरी फ़िक्र वो रखता है,
मैं नींद चैन की सोता हूं,
मेरी खातिर वो जगता है,
बेफिकर मैं रहता हूं जब से,
सब मेरी फ़िक्र वो रखता है।

मंजूर नहीं वो दोनों जहान,
जिस में मेरा श्याम नहीं बसता,
नित नित डुबकी लगा मन रे,
यहां प्रेम का दरिया बहता है,
बेफिकर मैं रहता हूं जब से,
सब मेरी फ़िक्र वो रखता है।

वो मनमोहन घनश्याम किशन,
छलिया उसके है नाम कई,
गागर में कई सागर उसके,
दिल खोल लुटाया करता है,
बेफिकर मैं रहता हूं जब से,
सब मेरी फ़िक्र वो रखता है।

पाने के लिया इच्छायें बहुत,
खोने के लिया तो कुछ भी नहीं,
इस मन को तराजू तोलो हरि,
लहरी ये भटकता रहता है,
बेफिकर मैं रहता हूं जब से,
सब मेरी फ़िक्र वो रखता है।

बेफिकर मैं रहता हूं जब से,
सब मेरी फ़िक्र वो रखता है,
मैं नींद चैन की सोता हूं,
मेरी खातिर वो जगता है,
बेफिकर मैं रहता हूं जब से,
सब मेरी फ़िक्र वो रखता है।

बेफिकर मैं रहता हूं जब से,
सब मेरी फ़िक्र वो रखता है,
मैं नींद चैन की सोता हूं,
मेरी खातिर वो जगता है,
बेफिकर मैं रहता हूं जब से,
सब मेरी फ़िक्र वो रखता है।
बेफिकर मैं रहता हूं जब से,
सब मेरी फ़िक्र वो रखता है,
मैं नींद चैन की सोता हूं,
मेरी खातिर वो जगता है,
बेफिकर मैं रहता हूं जब से,
सब मेरी फ़िक्र वो रखता है।

बेफिकर मैं रहता हूं || Latest Krishna Bhajan || Tu Mera Mohan Mohan || उमा लहरी #Saawariya

Album Name: Tu Mera Mohan Mohan
Song Name: Befikre Mein Rehta Hoon
Singer Name: Uma Lahri
Music - CHANDER SHAKER LAHARI
Lyrics - UMA LAHARI
Parent Label(Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited.
+

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें