मैं तो दौड़ी दौड़ी आयी, मेरी माँ तेरी ज्योत जलाने को, मैं तो दौड़ी दौड़ी आयी, मेरी माँ तेरी ज्योत जलाने को।
मैं टीका लायी माँ, मैं बिंदिया लायी माँ, मैं तो झुमके भी लायी माँ, तेरे कान सजाने ने को, मैं तो दौड़ी दौड़ी आयी, मेरी माँ तेरी ज्योत जलाने को।
मैं हरवा लायी माँ, मैं माला लायी माँ, मैं तो टीका लायी माँ, तेरा मुखड़ा सजाने को, मैं तो दौड़ी दौड़ी आयी, मेरी माँ तेरी ज्योत जलाने को।
मैं कंगना लायी माँ, मैं चूड़ी लायी माँ, मैं तो मेंहदी लायी माँ, तेरे हाथ सजाने को, मैं तो दौड़ी दौड़ी आयी, मेरी माँ तेरी ज्योत जलाने को।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi,Sheela Kalson Bhajan Lyrics
मैं पायल लायी माँ, मैं बिछुये लायी माँ, मैं तो महावर लायी माँ, तेरे पैर सजाने को, मैं तो दौड़ी दौड़ी आयी, मेरी माँ तेरी ज्योत जलाने को।
मैं साड़ी लायी माँ, मैं लहंगा लायी माँ, मैं तो लाल चुनरिया भी लायी, माँ तुझे ओढाने को, मैं तो दौड़ी दौड़ी आयी, मेरी माँ तेरी ज्योत जलाने को।
मैं हलवा लायी माँ, मैं पूड़ी लायी माँ, मैं मेवा भी लायी माँ, तेरा भोग लगाने को, मैं तो दौड़ी दौड़ी आयी, मेरी माँ तेरी ज्योत जलाने को।
मैं तो दौड़ी दौड़ी आयी, मेरी माँ तेरी ज्योत जलाने को, मैं तो दौड़ी दौड़ी आयी, मेरी माँ तेरी ज्योत जलाने को।
नवरात्रि भजन | मैं तो दौड़ी दौड़ी आयी मेरी माँ तेरी ज्योत जलाने को
Title ▹Mai To Daudi Daudi Aayi Meri Maa Teri Jyot Jalane Ko Artist ▹Pallavi Narang Singer ▹Sheela Kalson Music ▹ Pardeep Panchal Lyrics & Composer ▹ Traditional Editing ▹ Max Ranga Cameraman ▹Gulshan Bawa