चांद तारों से भी है प्यारा रुपवा तेरा
चांद तारों से भी है प्यारा रुपवा तेरा
चांद तारों से भी है प्यारा,
रूपवा तेरा,
मन में बस जाए, न भूल पाए,
रूपवा तेरा,
चांद तारों से भी है प्यारा,
रूपवा तेरा।।
एक दूजे के संग में,
दौड़े चले आएंगे,
दर पे तेरे मैया, शीश
हम झुकाएंगे,
तेरे आने से महक जाए
आंगना मेरा,
चांद तारों से भी है प्यारा,
रूपवा तेरा।।
प्रेम-श्रद्धा से मैया रानी
को बुलाएंगे,
हार-फूलों का अपनी
मैया को चढ़ाएंगे,
पूर्ण होगा तभी जीवन का
सपना मेरा,
चांद तारों से भी है प्यारा,
रूपवा तेरा।।
मां की ममता को
हम न भूल पाएंगे,
कर्ज तेरा कभी भी हम न
चुका पाएंगे,
कर ले स्वीकार मेरी पूजा,
वंदन मेरा,
चांद तारों से भी है प्यारा,
रूपवा तेरा।।
चांद तारों से भी है प्यारा,
रूपवा तेरा,
मन में बस जाए, न भूल पाए,
रूपवा तेरा,
चांद तारों से भी है प्यारा,
रूपवा तेरा।।
रूपवा तेरा,
मन में बस जाए, न भूल पाए,
रूपवा तेरा,
चांद तारों से भी है प्यारा,
रूपवा तेरा।।
एक दूजे के संग में,
दौड़े चले आएंगे,
दर पे तेरे मैया, शीश
हम झुकाएंगे,
तेरे आने से महक जाए
आंगना मेरा,
चांद तारों से भी है प्यारा,
रूपवा तेरा।।
प्रेम-श्रद्धा से मैया रानी
को बुलाएंगे,
हार-फूलों का अपनी
मैया को चढ़ाएंगे,
पूर्ण होगा तभी जीवन का
सपना मेरा,
चांद तारों से भी है प्यारा,
रूपवा तेरा।।
मां की ममता को
हम न भूल पाएंगे,
कर्ज तेरा कभी भी हम न
चुका पाएंगे,
कर ले स्वीकार मेरी पूजा,
वंदन मेरा,
चांद तारों से भी है प्यारा,
रूपवा तेरा।।
चांद तारों से भी है प्यारा,
रूपवा तेरा,
मन में बस जाए, न भूल पाए,
रूपवा तेरा,
चांद तारों से भी है प्यारा,
रूपवा तेरा।।
चांद तारों में नजर आए चेहरा तेरा !! तर्ज पर देवी गीत !! #filmitarjbhajan #hindibhajankirtan #viral
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
