मैया बैठी है भवन में ओढ़े चुनरी भजन

मैया बैठी है भवन में ओढ़े चुनरी भजन

 
मैया बैठी है भवन में ओढ़े चुनरी Maiya Baithi Hai Bhawan Me Lyrics

मैया बैठी है भवन में ओढ़े चुनरी,
ओढ़े चुनरी मेरी माँ ओढ़े चुनरी,
मैया बैठी है भवन में ओढ़े चुनरी,
ओढ़े चुनरी मेरी माँ ओढ़े चुनरी।

वैष्णो देवी जा कर देखो,
बड़े जोर दा मेला,
गुफ़ा के अंदर जा कर देखो,
चढ़े नारियल गोला,
माँ का रूप ना सहा जाये,
ओढ़े चुनरी,
मैया बैठी है भवन में ओढ़े चुनरी,
ओढ़े चुनरी मेरी माँ ओढ़े चुनरी।

मनसा देवी जा कर देखो,
बड़े जोर दा मेला,
गुफ़ा के अंदर जा कर देखो,
चढ़े नारियल गोला,
माँ का रूप ना सहा जाए,
ओढ़े चुनरी,
मैया बैठी है भवन में ओढ़े चुनरी।

नैना देवी जा कर देखो,
बड़े जोर दा मेला,
गुफ़ा के अंदर जा कर देखो,
चढ़े नारियल गोला,
माँ का रूप ना सहा जाए,
ओढ़े चुनरी,
मैया बैठी है भवन में ओढ़े चुनरी।

चिंतपूर्णी जा कर देखो,
बड़े जोर दा मेला,
गुफ़ा के अंदर जा कर देखो,
चढ़े नारियल गोला,
माँ का रूप ना सहा जाए,
ओढ़े चुनरी,
मैया बैठी है भवन में ओढ़े चुनरी।

कांगड़ा देवी जा कर देखो,
बड़े जोर दा मेला,
गुफ़ा के अंदर जा कर देखो,
चढ़े नारियल गोला,
माँ का रूप ना सहा जाए,
ओढ़े चुनरी,
मैया बैठी है भवन में ओढ़े चुनरी।

ज्वाला जी जा कर देखो,
बड़े जोर दा मेला,
गुफ़ा के अंदर जा कर देखो,
चढ़े नारियल गोला,
माँ का रूप ना सहा जाए,
ओढ़े चुनरी,
मैया बैठी है भवन में ओढ़े चुनरी।

धारी देवी जा कर देखो,
बड़े जोर दा मेला,
गुफ़ा के अंदर जा कर देखो,
चढ़े नारियल गोला,
माँ का रूप ना सहा जाए,
ओढ़े चुनरी,
मैया बैठी है भवन में ओढ़े चुनरी।

ब्रजेश्वरी देवी जा कर देखो,
बड़े जोर दा मेला,
गुफ़ा के अंदर जा कर देखो,
चढ़े नारियल गोला,
माँ का रूप ना सहा जाए,
ओढ़े चुनरी,
मैया बैठी है भवन में ओढ़े चुनरी।

शीतला देवी जा कर देखो,
बड़े जोर दा मेला,
गुफ़ा के अंदर जा कर देखो,
चढ़े नारियल गोला,
माँ का रूप ना सहा जाए,
ओढ़े चुनरी,
मैया बैठी है भवन में ओढ़े चुनरी।
 

नवरात्रि गीत▹मैया बैठी है भवन में ओढ़े चुनरी |Maiya Rani Ka Bhakti Gana |Mata Bhajan |Navratri Bhajan

■ Title ▹Maiya Baithi Hain Bhawan Mei Odhe Chunari
■ Artist ▹Vedu
■ Singer ▹Komal Gouri
■ Music ▹Pardeep Panchal
■ Lyrics & Composer - Traditional

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post