आँखों में मेरी मैया बस तू ही तू है, साँसों में मेरी मैया बस तू ही तू है, जीवन बनाया मैया तूने ही मेरा, है तेरी चौखट पे मेरा बसेरा, जय हो रे जय हो, मैया जी ये नारा लगे, प्यारा लगे रे मुझे प्यारा लगे, तेरा दर मुझको न्यारा लगे।
ये सजा तेरा दरबार है, तेरे नाम का शोर, मैं बाँध घुँघरू आई हूँ,
और नाचू बन के मोर, मेरा साथ दिया रे मैया जी, आशीर्वाद दिया रे मैया जी, माँ शेरोवाली विनती सुनो, हे अम्बे रानी मैया जी, तेरे दीवानो को ही, मैया जी तेरा रंग चढ़े, प्यारा लगे रे मुझे प्यारा लगे, तेरा दर मुझको न्यारा लगे।
आओ भक्तों मिलकर नाचे, करे मैया का गुणगान, झूम झूम कर गाये सभी, लेकर मैया का नाम, सब मिलकर नाचो मैया जी,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
सब मिलकर गाओ मैया जी, मिलकर के सभी भक्तों, जय माता की कह दो, आयेंगी आयेंगी, दौड़ी चली आयेंगी मैया मेरी, प्यारा लगे रे मुझे प्यारा लगे, तेरा दर मुझको न्यारा लगे।
मेरे साथ हमेशा मैया जी, मुझे कोई नहीं परवाह, संजीव कुमार है दास तेरा, चलता रहे तेरी राह, मुझे मन्नत की रे मैया जी, मुझे जन्नत दी रे मैया जी, सांवरिया मैया दास तेरा,
हूँ शरण में तेरी मैया जी, मैया के जागे में अर्ज़ी, मेरी भी जरूर लगे, प्यारा लगे रे मुझे प्यारा लगे, तेरा दर मुझको न्यारा लगे।
आँखों में मेरी मैया बस तू ही तू है, साँसों में मेरी मैया बस तू ही तू है, जीवन बनाया मैया तूने ही मेरा, है तेरी चौखट पे मेरा बसेरा, जय हो रे जय हो, मैया जी ये नारा लगे, प्यारा लगे रे मुझे प्यारा लगे, तेरा दर मुझको न्यारा लगे।
मैया का दर प्यारा लगे | Maiya Ka Dar Pyara Lage | Navratri 2023 Latest Bhajan | Sanjeev Kumar Hansi
Song: Maiya Ka Dar Pyara Lage Singer: Sanjeev Kumar (Hansi) Music: Folk Bande (Divyansh Anurag) Lyricist: Satbir Saawariya Video: Shravan Kumar Category: Hindi Devotional (Mata Ke Bhajan) Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur