मैया नाम की ज्योत जगा दे, जो कभी मन से बुझने ना पाये, जिस हाल से माँ मैं गुजरू, बस भरोसा माँ घटने ना पाये, अपने नाम की ज्योत जगा दे।
वक्त का ना कोई है ठिकाना,
ये बना दे या पल में मिटा दे, लाख कोशिश करे कोई मैया, ये अक्ल और नीयत को डिगा दे, ऐसी नौबत में तेरी छवि को, दिल बिठा के माँ गिरने ना पाये, अपने नाम की ज्योत जगा दे।
झरे झरे में तुम हो बसी माँ, तेरी ताकत की तान नई है, जब तक चाहे ना तू शारदे माँ,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
तेरी मिलती बिरह नहीं है, हो इबादत माँ जीवन में ऐसी, जो चले दिल से रुकने ना पाये, अपने नाम की ज्योत जगा दे।
जो भी आया हमें मंजूर है, क्योंकी चाहत गुरु मगरूर है, जिसपे छाया तेरी मेहर वाली, ऐसा बिरला इनसे माँ दूर है, तू है नुरो की नूर मेरे नूर पे,
काले बादल टिकने ना पाये, अपने नाम की ज्योत जगा दे।
मैया नाम की ज्योत जगा दे, जो कभी मन से बुझने ना पाये, जिस हाल से माँ मैं गुजरू, बस भरोसा माँ घटने ना पाये, अपने नाम की ज्योत जगा दे।
मईया नाम की ज्योत जगा दे | S R P Rao Shastri | Sharda Mata Bhajan | Mata Rani Bhajan | Devi Maa Song
Song : Maiya Naam Ki Jyot Jaga De Singer - S R P Rao Shastri Lyrics - S R P Rao Shastri Music - Aman Iqbal ( Sonotek Music Studio )