अब मान भी ले मनवा भजन
अब मान भी ले मनवा भजन
क्यों अपनों पे तू इतराए,
जाएगा कोई संग ना,
अब मान भी ले मनवा,
मान भी ले,
मान भी लो मनवा।।
जीव जन्तु से मानव बनाया,
कर कृपा फिर नाम लखाया,
कभी संतों के ढिग तू न आया,
मिली वस्तु को दाग लगाया,
हरि नाम का रंग है सांचा,
दूजा कोई रंग ना,
अब मान भी लो मनवा।।
यहां दौलत के सब हैं पुजारी,
बड़ी मतलब की है दुनियादारी,
बिन मतलब के कोई न पूछे,
चाहे सुत हो या नारी तुम्हारी,
समय अनोखा फिर न मिलेगा,
कर ले जो है करना,
अब मान भी लो मनवा।।
आए विपदा तुम्हारे जो सर पे,
आएगा न कोई तेरे घर से,
मांग न ले कहीं तू खजाने,
आएगा न कोई इस डर से,
मुक्त किया है गुरु ने तुझको,
बंधन में शिव बंध ना,
अब मान भी लो मनवा।।
क्यों अपनों पे तू इतराए,
जाएगा कोई संग ना,
अब मान भी ले मनवा,
मान भी ले,
मान भी लो मनवा।।
जाएगा कोई संग ना,
अब मान भी ले मनवा,
मान भी ले,
मान भी लो मनवा।।
जीव जन्तु से मानव बनाया,
कर कृपा फिर नाम लखाया,
कभी संतों के ढिग तू न आया,
मिली वस्तु को दाग लगाया,
हरि नाम का रंग है सांचा,
दूजा कोई रंग ना,
अब मान भी लो मनवा।।
यहां दौलत के सब हैं पुजारी,
बड़ी मतलब की है दुनियादारी,
बिन मतलब के कोई न पूछे,
चाहे सुत हो या नारी तुम्हारी,
समय अनोखा फिर न मिलेगा,
कर ले जो है करना,
अब मान भी लो मनवा।।
आए विपदा तुम्हारे जो सर पे,
आएगा न कोई तेरे घर से,
मांग न ले कहीं तू खजाने,
आएगा न कोई इस डर से,
मुक्त किया है गुरु ने तुझको,
बंधन में शिव बंध ना,
अब मान भी लो मनवा।।
क्यों अपनों पे तू इतराए,
जाएगा कोई संग ना,
अब मान भी ले मनवा,
मान भी ले,
मान भी लो मनवा।।
तर्ज-आन मिलो सजना-हर दिन सुने जी ये गीत|| अब मान भी ले मनवा ||New Nirankari Song @GuruMahimaBhakti
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
