मैया नवरात्रों में जब, धरती पर आती है, किसको क्या देना है, ये सोच के आती है, मैया नवरात्रों में जब, धरती पर आती है।
पहले नवरात्रे मैं माँ, सब की खबर लेती है, दूजे नवरात्रे में अपने, खाते में लिख लेती है, तिजे नवरात्रे में, बात आगे बढ़ती है, मैया नवरात्रों में जब, धरती पर आती है।
चौथे नवरात्रे में माँ, आसान लगाती है, पाचवे नवरात्रे में, मैं आ गई हूं बताती हैं, छठवें नवरात्रे में, सबको दर्शन करवाती है, मैया नवरात्रों में जब, धरती पर आती है।
सातवें नवरात्रे में, खोल देती खजाने है, आठवें नवरात्रे में, लग जाती लुटाने है, नोवें नवरात्रे में, दोनो हाथों से लुटाती है, मैया नवरात्रों में जब, धरती पर आती है।
दसवे दिन माता की, विदाई जब आती है, सारे धरती के लोगो की, आंखे भर आती है, रामा फिर आऊंगी, वादा करके चली जाती है, मैया नवरात्रों में जब, धरती पर आती है।
मैया नवरात्रों में जब, धरती पर आती है, किसको क्या देना है, ये सोच के आती है, मैया नवरात्रों में जब, धरती पर आती है।
Maiya Navrato Mai Jab Dharti Par Aati Hai | मैया नवरातों मैं जब धरती पर आती है | Popular Mata Bhajan
Song Name:Maiya Navrato Mai Jab Dharti Par Aati Hai Album Name: Swarg Se Bhi Pyara Jeendham Singer Name: Niraj Agarwal Copyright: Shree Cassette Industries (SCI)