मन मेरा बाबा ठिकाना ढूंढता है लिरिक्स
तेरे नाम से है जीवन,
तेरा नाम ही सहारा,
तेरे नाम से है जीवन,
तेरा नाम ही सहारा,
मेरे बाबा ओ मेरे बाबा,
मेरे बाबा ओ मेरे बाबा।
मन मेरा बाबा ठिकाना ढूंढता है,
मन मेरा बाबा ठिकाना ढूंढता है,
मेरे दिल का सूना साज,
तराना ढूंढता है,
तेरे खाटू आने का,
बहाना ढूंढता है,
मन मेरा बाबा,
ठिकाना ढूंढता है,
मेरे दिल का सूना साज,
तराना ढूंढता है।
कैसे भूलूगा मैं बाबा,
खाटू की उन रातों को,
बंद जुबा से की थी तुमसे,
दिल की उन सब बातो को,
फिरसे दोहराने का,
बहाना ढूंढता है,
मन मेरा बाबा,
ठिकाना ढूंढता है,
मेरे दिल का सूना साज,
तराना ढूंढता है।
श्याम मेरे तुम साथ ही रहना,
दुनिया की इन राहों में,
गम के अंधेरे छा जाए,
जब थामना मुझको बाहों में,
अरे तुझको मेरे बाबा,
जमाना ढूंढता है,
मन मेरा बाबा
ठिकाना ढूंढता है,
मेरे दिल का सूना साज,
तराना ढूंढता है। मन मेरा बाबा ठिकाना ढूंढता है,
मन मेरा बाबा ठिकाना ढूंढता है,
मेरे दिल का सूना साज,
तराना ढूंढता है,
तेरे खाटू आने का,
बहाना ढूंढता है,
MAN MERA BABA | मन मेरा बाबा | SHYAM BHAJAN | BY BINDER SINGH
Bhajan : man mera baba
Singer : Bindar Singh
Music : Anshul Nautiyal
Lyrics : KK Sharma
Video : S&V Creation
Mixed & Mastered : Anshul Nautiyal