माता रानी कृपा बनाए रखना, चरणों में हमको बिठाए रखना, माता रानी कृपा बनाए रखना, चरणों में हमको बिठाए रखना।
बच्चों पे ममता के साये रखना, चरणों में हमको बिठाए रखना, माता रानी कृपा बनाए रखना, चरणों में हमको बिठाए रखना।
हम सहारे तेरे है दुलारे तेरे, करने बिनती यहीं आए द्वारे तेरे, अमृत सुखों का बरसाए रखना, चरणों में हमको बिठाए रखना, चरणों में हमको बिठाए रखना।
माता रानी कृपा बनाए रखना, माता रानी कृपा बनाए रखना,
चरणों में हमको बिठाए रखना, चरणों में हमको बिठाए रखना, चरणों में हमको बिठाए रखना।
ज्योत तेरी जगाए, सुबह शाम हम, अपनी साँसों पे लिख ले, तेरा नाम हम अपनी साँसों पे लिख ले, तेरा नाम हम ज्योत तेरी जगाए, सुबह शाम हम, अपनी साँसों पे लिख ले, तेरा नाम हम, जागरण पहले घर में, कराये तेरा, जब शुरू माँ करे, कोई शुभ काम हम, नित नाम अपना जपाए रखना, नित नाम अपना जपाए रखना, चरणों में हमको बिठाए रखना,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
चरणों में हमको बिठाए रखना।
माता रानी कृपा बनाए रखना, माता रानी कृपा बनाए रखना, चरणों में हमको बिठाए रखना, चरणों में हमको बिठाए रखना, चरणों में हमको बिठाए रखना।
जय माँ जय माँ, जय जय जय माँ, दूर हमको ना करना नजर से कभी, हाथ अपना उठाना ना सर से कभी, हाथ अपना उठाना ना सर से कभी, दूर हमको ना करना नजर से कभी, हाथ अपना उठाना ना सर से कभी, हाथ अपना उठाना ना सर से कभी, गैर से माँगने की जरूरत न हो, खाली जाए ना हम तेरे दर कभी, जैसे निभाई निभाए रखना, जैसे निभाई निभाए रखना, चरणों में हमको बिठाए रखना,
चरणों में हमको बिठाए रखना, बच्चों पे ममता के साये रखना, बच्चों पे ममता के साये रखना चरणों में हमको बिठाए रखना, चरणों में हमको बिठाए रखना, चरणों में हमको बिठाए रखना।
डोर विश्वास की तोडना ना कभी, हमको मझधार में छोड़ना ना कभी, हमको मझधार में छोड़ना ना कभी, डोर विश्वास की तोडना ना कभी, हमको मझधार में छोड़ना ना कभी, हमको मझधार में छोड़ना ना कभी, अपने बच्चों से मुँह मोड़ना ना कभी, कितने भूले हुए जोड़ना ना कभी, नैया किनारे लगाए रखना, नैया किनारे लगाए रखना, चरणों में हमको बिठाए रखना, चरणों में हमको बिठाए रखना, माता रानी कृपा बनाए रखना, माता रानी कृपा बनाए रखना, चरणों में हमको बिठाए रखना।
माता रानी कृपा बनाए रखना, चरणों में हमको बिठाए रखना, माता रानी कृपा बनाए रखना, चरणों में हमको बिठाए रखना।
माता रानी कृपा बनाये रखना, चरणों में हमको बिठाए रखना - Mata Ke Bhajan | Bhakti Song | Durga Maa Song
Title: Mata Rani Kirpa Banaye Rakhna Singer : Vastvik Roy Lyrics: Ravi Chopra Music Director: Shiva Chopra Edit & Gfx : Mind Pro Music Label: Music Nova