मैया जी मेरे घर आना
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना,
ये माखन मिश्री मेवा,
सारी उमर करां मैं तेरी सेवा,
मैया जी मेरे घर आना।
ये टीका मैया जी तेरा टीका,
ये बिंदिया अजब निराली,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना।
ये माखन मिश्री मेवा,
दिन रात करां मैं तेरी सेवा,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना।
ये हरवा मां तेरा हरवा,
ये पैंडल अजब निराला,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना।
ये साड़ी मां तेरी साड़ी,
ये चुनरी अजब निराली,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना।
ये चूड़ी मां तेरी चूड़ी,
ये मेहंदी अजब निराली,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना।
ये पायल मां तेरी पायल,
ये बिछुए अजब निराले,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना।
ये माखन मिश्री मेवा,
सारी उमर करां मैं तेरी सेवा,
मैया जी मेरे घर आना।
नवरात्रि स्पेशल यूट्यूब पर एकदम नया धमाकेदार कीर्तन में रौनक लगाने वाला भजन मैया की चुनरी अजब निराली
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं