प्रीत गुरारी भली रे रावलिया जोगी प्रीत गुरारी
प्रीत गुरारी भली रे, रावलिया जोगी, प्रीत गुरारी भली। रावलिया जोगी, अलबेला जोगी, प्रीत गुरारी भली रे।। लागी रे जोगणियों नै, मन मोहे मन मोही, प्रीत निबावण सोहे, रावलिया जोगी अलबेला जोगी, प्रीत गुरारी भली।। अड़ा रे उड़द बीच, मंडी में उजियारा, सोहणी जोत जली, रे रावलिया जोगी अलबेला जोगी, मस्ताना जोगी, प्रीत गुरारी भली।। चंचलनाथ शरणे बाबो, लुम्बनाथ बोले रे, संगत संतो री भली, रे रावलिया जोगी, अलबेला जोगी, मस्ताना जोगी, प्रीत गुरारी भली।।
VIDEO
Preet Gura Ri Bhali | Rajasthani Devotional Song | Udata Pankheru Vivah | Rajasthani Album Song ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।