मेरे राम भक्त कब आयेगा तू, मां अंजनी के लाल कब आयेगा तू, शिव शंभू अवतार कब आयेगा तू, उड़ आ जल्दी आ।
रहता मगन है गाता भजन है,
राम जी की धुन में लागी लगन है, दुख में किसी को देखे, तो कांटे बंधन है, मेरे राम भक्त कब आयेगा तू, मां अंजनी के लाल कब आयेगा तू, शिव शंभू अवतार कब आयेगा तू, उड़ आ जल्दी आ।
लाल लंगोटा हाथ में घोटा,
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
भोग लगाए मोटा रोटा, पैरों में बांधे घुंघरू, नाचे छम छम है, मेरे राम भक्त कब आयेगा तू, मां अंजनी के लाल कब आयेगा तू, शिव शंभू अवतार कब आयेगा तू, उड़ आ जल्दी आ।
भक्तों में पहला,
बल में है पहला, ज्ञानी बड़ा तू संत है, रश्मि गाये, तू सुने सबकी अरज है, मेरे राम भक्त कब आयेगा तू, मां अंजनी के लाल कब आयेगा तू, शिव शंभू अवतार कब आयेगा तू, उड़ आ जल्दी आ।
मेरे राम भक्त कब आयेगा तू, मां अंजनी के लाल कब आयेगा तू, शिव शंभू अवतार कब आयेगा तू, उड़ आ जल्दी आ।
मेरे राम भगत कब#हनुमान जी का भजन#mere Ram bhagat kab #राम भगत की भक्ति का चित्रण#अद्भुत