सब झूमो नाचो वो आने वाला है भजन
सब झूमो नाचो,
वो आने वाला है,
पगड़ी बांध रहा,
नीले चढ़ने वाला है,
हम बाराती बाबा,
दूल्हा बनने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है,
नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो,
वो आने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है,
नीले चढ़ने वाला है।
हमारी किस्मत तो देखो,
मेरे सरकार आयेंगे,
गुजारा हो रहा जिनसे,
वही दातार आयेंगे,
हम फरयादी वो,
दरबार लगाने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है,
नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो,
वो आने वाला है।
मिलेगा सारे भक्तों को,
खजाना साथ लायेगा,
कोई ना खाली जायेगा,
सभी के हाथ आयेगा,
जमा किया है जो भी,
आज लुटाने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है,
नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो,
वो आने वाला है।
पहुंचने वाला है भक्तों,
करो कीर्तन जरा जम के,
जरा स्वागत में बनवारी,
दिखाओ नच नच के,
जमा नहीं जैसा रंग,
जमने वाला है,
भक्तो के संग श्याम धनी,
खुद नाचने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है,
नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो,
वो आने वाला है।
सब झूमो नाचो,
वो आने वाला है,
पगड़ी बांध रहा,
नीले चढ़ने वाला है,
हम बाराती बाबा,
दूल्हा बनने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है,
नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो,
वो आने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है,
नीले चढ़ने वाला है।
सब झूमो नाचो वो आने वाला है , पगड़ी बांध रहा नीले चढ़ने वाला है | Sab Jhumo Nacho Wo Aane Wala Hai
Song: Sab Jhumo Naacho
Singer: Ajay Sharma 9813159820
Music: Dipankar Saha
Studio: Droliaz
Lyricist: Banwari Ji
Video: Shubham Gupta
Category: Shyam Bhajan (Hindi Bhajan)