तेरे बगैर सांवरे मेरा कोई नहीं भजन
तेरे बगैर सांवरे मेरा कोई नहीं भजन
तेरे बगैर सांवरे,
मेरा कोई नहीं,
तू भी जो आंख फेर ले,
क्या फिर वो ज़िंदगी,
तेरे बगैर सांवरे,
मेरा कोई नहीं।।
मंजिल ना कोई मिल रही,
ना ही रास्ता,
आ जाओ दीननाथ, है
दीनों का वास्ता,
तेरा द्वार सांवरे, मेरी
उम्मीद आखिरी,
तेरे बगैर सांवरे,
मेरा कोई नहीं।।
तुझसे छुपी नहीं मेरी,
जीवन की दास्तां,
कहीं हार जाए ना तेरा
सेवक उड़ीकता,
नज़रें मेहर की कर दो ना,
हम पर भी तो कभी,
तेरे बगैर सांवरे,
मेरा कोई नहीं।।
सुन के पुकार दास की,
श्री श्याम आ गए,
मुश्किल को कामयाबी की
चाबी बता गए,
‘गोलू’ जो है तपा नहीं,
चमका वो फिर नहीं,
तेरे बगैर सांवरे,
मेरा कोई नहीं।।
तेरे बगैर सांवरे,
मेरा कोई नहीं,
तू भी जो आंख फेर ले,
क्या फिर वो ज़िंदगी,
तेरे बगैर सांवरे,
मेरा कोई नहीं।।
मेरा कोई नहीं,
तू भी जो आंख फेर ले,
क्या फिर वो ज़िंदगी,
तेरे बगैर सांवरे,
मेरा कोई नहीं।।
मंजिल ना कोई मिल रही,
ना ही रास्ता,
आ जाओ दीननाथ, है
दीनों का वास्ता,
तेरा द्वार सांवरे, मेरी
उम्मीद आखिरी,
तेरे बगैर सांवरे,
मेरा कोई नहीं।।
तुझसे छुपी नहीं मेरी,
जीवन की दास्तां,
कहीं हार जाए ना तेरा
सेवक उड़ीकता,
नज़रें मेहर की कर दो ना,
हम पर भी तो कभी,
तेरे बगैर सांवरे,
मेरा कोई नहीं।।
सुन के पुकार दास की,
श्री श्याम आ गए,
मुश्किल को कामयाबी की
चाबी बता गए,
‘गोलू’ जो है तपा नहीं,
चमका वो फिर नहीं,
तेरे बगैर सांवरे,
मेरा कोई नहीं।।
तेरे बगैर सांवरे,
मेरा कोई नहीं,
तू भी जो आंख फेर ले,
क्या फिर वो ज़िंदगी,
तेरे बगैर सांवरे,
मेरा कोई नहीं।।
तेरे बगैर सांवरे - Nikhil Aggarwal | Tere Bagair Sanwre || Latest Khatu Shyam Ji Bhajan.
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
