ऐसी चढ़ी तेरे नाम वाली लाली भजन
ऐसी चढ़ी तेरे नाम वाली लाली के रंग कोई चढ़दा नहीं
ऐसी चढ़ी तेरे नाम वाली लाली के,
रंग कोई चढ़दा नहीं ।।
श्यामा तूने दिया जदों दा सहारा है,
मेनू भूल गया श्यामा जग सारा है,
चढ़ी मेनू तेरे नाम दी ख़ुमारी के,
रंग कोई चढ़दा नहीं ।।
नही पता रंग पीला है या लाल है,
रंग जो भी है बड़ा कमाल है,
मैं ता अंग-अंग रंग गई सारी,
के रंग कोई चढ़दा नहीं ।।
तू मिलिया ता मिली खुदाई वे,
हाथ जोड़ श्यामा, पाई न जुदाई वे,
ख़ुशी एहों मेनू श्यामा बथेरी,
के रंग कोई चढ़दा नहीं ।।
तेरे चरणा च मथ्था जदों टेकिया,
दसां की-की नज़ारे श्यामा देखिया,
मेरे अंग संग बाँके बिहारी,
के रंग कोई चढ़दा नहीं ।।
रंग कोई चढ़दा नहीं ।।
श्यामा तूने दिया जदों दा सहारा है,
मेनू भूल गया श्यामा जग सारा है,
चढ़ी मेनू तेरे नाम दी ख़ुमारी के,
रंग कोई चढ़दा नहीं ।।
नही पता रंग पीला है या लाल है,
रंग जो भी है बड़ा कमाल है,
मैं ता अंग-अंग रंग गई सारी,
के रंग कोई चढ़दा नहीं ।।
तू मिलिया ता मिली खुदाई वे,
हाथ जोड़ श्यामा, पाई न जुदाई वे,
ख़ुशी एहों मेनू श्यामा बथेरी,
के रंग कोई चढ़दा नहीं ।।
तेरे चरणा च मथ्था जदों टेकिया,
दसां की-की नज़ारे श्यामा देखिया,
मेरे अंग संग बाँके बिहारी,
के रंग कोई चढ़दा नहीं ।।
Tere naam wali lali Krishna Bhajan By Malti Sharma
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

