मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे लिरिक्स

मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे Mujhe Apne Hi Rang Mujhe Apne Hi Rang Me Rangle Mere Yaar Sanware

 
मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे लिरिक्स Mujhe Apne Hi Rang Lyrics

मुझे अपने ही रंग में रंगले,
मेरे यार सांवरे,
मेरे यार सांवरे,
दिलदार सांवरे,
मुझे अपने ही रंग में रंगले,
मेरे यार सांवरे,
मेरे यार सांवरे,
दिलदार सांवरे।

ऐसा रंग तू रंग दे सांवरिया,
जो उतरे ना जनम जनम तक,
नाम तू अपना लिख दे कन्हैया,
मेरे सारे बदन पर,
मुझे अपना बना के देखो,
इक बार सांवरे।

श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया,
बिना रंगाये मैं घर नहीं जाउंगी,
बिना रंगाये मैं तो घर नहीं जाउंगी,
बीत जाए चाहे सारी उमरिया।

लाल ना रंगाऊं,
मैं तो हरी ना रंगाऊ,
अपने ही रंग में रंग दे सांवरिया,
ऐसी रंग दे जो रंग ना छूटे
,
धोबिया धोये चाहे सारी उमरिया।

जो नाही रंगों तो मोल ही मंगाएदो,
ब्रज में खुली है प्रेम बजरिया,
या चुनरी को ओढ,
मैं तो यमुना पे जाउंगी,
श्याम की मोपे पड़ेगी नजरिया,
मेरे जीवन की नैया,
लगा जा उस पास सांवरे।

भव सागर में ऐ मनमोहन,
माझी बन कर आना,
ना भटकूँ इधर उधर हे प्यारे,
मुरली मधुर बजाना,
मेरी जीवन लेजा उस पार सांवरे।

रैन चढी रसूल की,
रंग मौला के हाथ,
तूने जिसकी चुनरी रंगदीनी रे,
धन धन उसके भाग,
जो तू मांगे रंग की रंगाई तो,
मेरा जोबन गिरवी रख ले,
पर अपनी पगड़िया,
मोरी चुनरिया एक ही रंग में रंग ले,
तेरे रंग तेरी आशकी,
जर्रोर रंग लायेगी
,
मुझे मार डालेगी या,
जीना सिखायेगी,
दुनिया के रंग मिटा देगी मुझमे से,
रंग तेरे प्यार का यह,
मुझ पे चढाएगी,
मुझे अपना बना के देखो,
एक बार सांवरे,
मुझे अपने ही रंग में रंगले,
मेरे यार सांवरे।

प्रीत लगाना प्रीतम ऐसी,
निभ जाए मरते दम तक,
इस के सिवा ना तुझ से चाह,
ना कुछ माँगा अबतक,
मेरे कान्हा तुझ बिन जीना,
बेकार सांवरे,
मुझे अपने ही रंग में रंगले,
मेरे यार सांवरे।
मुझे अपने ही रंग में रंगले,
मेरे यार सांवरे,
मेरे यार सांवरे,
दिलदार सांवरे,
मुझे अपने ही रंग में रंगले,
मेरे यार सांवरे,
मेरे यार सांवरे,
दिलदार सांवरे।

मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे | Mujhe Apne Rang Mein Rang De Mere Yaar Sanware

 
" Mujhe Apne Hi Rang Me Rang Le Yaar Sanware" is a popular Hindi devotional bhajan that celebrates the love between the devotee and the divine. The song has been performed by several artists and is widely loved by people of all ages.

Here are the lyrics of the bhajan:
Mujhe apne hi rang mein rang le yaar savare
Main bhi hoon ik ujaala yaar savare
Tere hi rang se yun to mehaki hawa mein
Jaise chanchal kali, tadape bhi naa aaye
Tu jo chaahe saanson ki dhool banke
Ud jaunga main chhoo ke tujhko aasmaan
Mujhe apne hi rang mein rang le yaar savare

"O beloved companion, color me in your own colors, as I too am a spark of your radiance. Like the fragrant breeze that carries your colors, I am like an eager bud that does not wither. If you wish, I will soar to the sky like a breath of air, touching the heavens as I go. Color me in your own colors, O beloved companion."


इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
+

एक टिप्पणी भेजें