दया करो मेरी माँ नारायणी ताकत तेरे नाम
दया करो मेरी माँ नारायणी ताकत तेरे नाम
दुर धरा से आई मैया,
सुनकर तेरे धाम में,
दया करो मेरी माँ नारायणी,
ताकत तेरे नाम में।।
बुरा कहा मुझे भला कहा,
दुनिया ने ताना मारा है,
विनती सुनना मेरी मैया,
तु ही मेरा सहारा है,
मैं दुखियारी अबला हूँ माँ,
नमन करूँ हर बार मैं,
दया करो मेरी माँ नारायणी,
ताकत तेरे नाम में।।
मैं जब जग से हारा मैया,
तब आया तेरे दरबार में,
लाज रखो माँ नारायणी,
सर तेरे दरबार में,
आसा है विश्वास तुम्ही पर,
होऊंगी ना निराश मैं,
दया करो मेरी माँ नारायणी,
ताकत तेरे नाम में।।
मैं बालिका मैया तेरी,
बहुत बड़ी नादान हूँ,
क्षमा करो मेरी सारी गलती,
जो तुझको बीसराई हूँ,
पंकज सेन काकलवाड़ा को,
महिमा तेरी गाया है,
दया करो मेरी माँ नारायणी,
ताकत तेरे नाम में।।
दुर धरा से आई मैया,
सुनकर तेरे धाम में,
दया करो मेरी माँ नारायणी,
ताकत तेरे नाम में।।
सुनकर तेरे धाम में,
दया करो मेरी माँ नारायणी,
ताकत तेरे नाम में।।
बुरा कहा मुझे भला कहा,
दुनिया ने ताना मारा है,
विनती सुनना मेरी मैया,
तु ही मेरा सहारा है,
मैं दुखियारी अबला हूँ माँ,
नमन करूँ हर बार मैं,
दया करो मेरी माँ नारायणी,
ताकत तेरे नाम में।।
मैं जब जग से हारा मैया,
तब आया तेरे दरबार में,
लाज रखो माँ नारायणी,
सर तेरे दरबार में,
आसा है विश्वास तुम्ही पर,
होऊंगी ना निराश मैं,
दया करो मेरी माँ नारायणी,
ताकत तेरे नाम में।।
मैं बालिका मैया तेरी,
बहुत बड़ी नादान हूँ,
क्षमा करो मेरी सारी गलती,
जो तुझको बीसराई हूँ,
पंकज सेन काकलवाड़ा को,
महिमा तेरी गाया है,
दया करो मेरी माँ नारायणी,
ताकत तेरे नाम में।।
दुर धरा से आई मैया,
सुनकर तेरे धाम में,
दया करो मेरी माँ नारायणी,
ताकत तेरे नाम में।।
दया करो मेरी मां नारायणी ,ताकत तेरे नाम में ,, भजन गायक _गणेश सैन अमावरा #bhajan #bhakti #new
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
