ॐ नमः शिवाय, जो देवों के देव कहाते हैं, जो तन पर भस्म रमाते हैं, जो देवों के देव कहाते हैं, जो तन पर भस्म रमाते हैं, वो महायोगी, वो ओखर दानी कौन हैं, शिव शिव शिव शंभू।
जय शिव भोला भण्डारी की, जय महादेव त्रिपुरारी की, जय उमानाथ कैलाशपति, जय महाकाल गंगधारी की, जय शिव भोला भण्डारी की, बोलो बबम बम बम, बम भोले, बोलो बबम बम बम, बम भोले।
जिसके मस्तक पे चंदा है, और जटा से बहती गंगा है, जिसके मस्तक पे चंदा है, और जटा से बहती गंगा है,
वो अविनाशी, ओ मरघट वासी कौन है, हर हर हर हर हर महादेव।
जय सोमनाथ जय बद्रीनाथ, जय भूतनाथ केदारनाथ, जय चन्द्रमौली जय नीलकण्ठ, जय जय रुण्डमालाधारी की, जय शिव भोला भण्डारी की, बोलो बबम बम बम, बम भोले, बोलो बबम बम बम, बम भोले।
जो भांग धतूरा खाते हैं, जग हित में विष पी जातें हैं, जो भांग धतूरा खाते हैं, जग हित में विष पी जातें हैं, वो नीलकंठ, वो जन हितकारी कौन हैं, शिव शिव शिव शंभू, शिव शिव शिव शंभू।
जय आशुतोष जय शिव शंकर, जय जय नटराज, जय अभयंकर,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
जय जय शिवकांत, जय उमाकांत, जय जय हो संकटहारी की, जय शिव भोला भण्डारी की, बोलो बबम बम बम, बम भोले, बोलो बबम बम बम, बम भोले।
जय विघ्नेश्वर जय दूधेश्वर, जय रामेश्वर जय नागेश्वर, जय गौरीशंकर मणिमहेश, जय जय हो त्रिनेत्रधारी की, जय शिव भोला भण्डारी की, बोलो बबम बम बम, बम भोले, बोलो बबम बम बम, बम भोले।
जय रुद्रनाथ जय विश्वनाथ, जय बैजनाथ जय अमरनाथ, जय भीलपति अवधूतपति, जय जय हो डमरुधारी की, जय शिव भोला भण्डारी की, बोलो बबम बम बम, बम भोले,
बोलो बबम बम बम, बम भोले।
जय जागेश्वर जय नागेश्वर, जय भूतेश्वर जय वृषेश्वर, जय शिव दानी जय महादानी, जय हो जय हो चन्द्रधारी की, जय शिव भोला भण्डारी की, बोलो बबम बम बम, बम भोले, बोलो बबम बम बम, बम भोले।
जय अचलेश्वर जय पातालेश्वर, जय मुक्तेश्वर जय सर्वेश्वर, जय गिरिजापति जय पशुपति, जय जय हो भव भयहारी की, जय शिव भोला भण्डारी की, बोलो बबम बम बम, बम भोले, बोलो बबम बम बम, बम भोले।
हे दीनदन्धु हे दीनानाथ, देवों के देव त्रैलोकी नाथ, दो शक्ति दास लिखे महिमा, शिव शंकर मंगलकारी की, जय शिव भोला भण्डारी की, बोलो बबम बम बम, बम भोले, बोलो बबम बम बम, बम भोले।
जय शिव भोला भण्डारी की, जय शिव भोला भण्डारी की, जय शिव भोला भण्डारी की, जय शिव भोला भण्डारी की।
Devon Ke Dev Mahadev - Shivratri Special | Divya Kumar | New Bhole Baba Song 2023 | New Shiv Song
Song Title : Devon Ke Dev Mahadev (Full Song) Singer : Divya Kumar Music : Bharat kamal Lyrics : Ashok Sharma Das Promotion : Navi Baadliwal Visual Video : Sumit Bamal