नैनन में श्याम समायो रोग लगायो कान्हाँ ने, मैं सुध बुध बुली सारी रोग लगायो कान्हाँ ने।
जब से देखि तेरी सूरत दुनिया नजर ना आवे, अधरम में मेरे श्याम श्याम है तू ही प्यास बजावे, नैनन में श्याम समायो रोग लगायो कान्हाँ ने,
मैं सुध बुध बुली सारी रोग लगायो कान्हाँ ने।
तेरी अखियाँ देख मरी तू कान्हा चित चोर, तुम को जब से देखा मैंने धुंडू चहु और , नैनन में श्याम समायो रोग लगायो कान्हाँ ने, मैं सुध बुध बुली सारी रोग लगायो कान्हाँ ने।
कान्हाँ ऐसी रहमत कर दो जीवन में प्रकाश हो, सेएद्र तुमसे बतलाये पूरी मेरी आस हो,
Anjali Dwivedi Bhalan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
मेरे जीवन संग प्रकाश चमक चंदा और तारो में, नैनन में श्याम समायो रोग लगायो कान्हाँ ने, मैं सुध बुध बुली सारी रोग लगायो कान्हाँ ने।
नैनन में श्याम समायो रोग लगायो कान्हाँ ने, मैं सुध बुध बुली सारी रोग लगायो कान्हाँ ने।
नैनन में श्याम समायो | Anjali Dwivedi | Shree Radha Krishna Bhajan | Krishna Song | Sonotek