नर्मदे हर हर कहो एक बार, हो जायेगा भव सागर पार, माँ भक्ति की शक्ति देती, पाप कर्म से मुक्ति देती, करती है उद्धार, करती है उद्धार, नर्मदे हर हर कहो एक बार, नर्मदे हर हर कहो एक बार।
जिसने भी पाया है, मां का सच्चा दर्शन, काम क्रोध मद लोभ गया, शुद्ध हो गया मन, शुद्ध हो गया मन, तो समझो मिल गया, जीवन सार, नर्मदे हर हर कहो एक बार, नर्मदे हर हर कहो एक बार।
हे सनातनी माँ रेवा, तेरी धारा है पावन, तेरे तट पर रहूं सदा, मैं गाऊं तेरे भजन, गाऊं तेरे भजन, तू कर दे, इतना ही उपकार, नर्मदे हर हर कहो एक बार, नर्मदे हर हर कहो एक बार।
माँ तेरी आराधना, पूजन और अर्चन, तेरा सुमिरन रहे सदा, अर्पित हैं श्रद्धा सुमन, अर्पित हैं श्रद्धा सुमन, करो माँ निजवंदन स्वीकार, नर्मदे हर हर कहो एक बार, नर्मदे हर हर कहो एक बार।
नर्मदे हर हर कहो एक बार, हो जायेगा भव सागर पार, माँ भक्ति की शक्ति देती, पाप कर्म से मुक्ति देती, करती है उद्धार, करती है उद्धार, नर्मदे हर हर कहो एक बार, नर्मदे हर हर कहो एक बार।
नर्मदे हर हर कहो एक बार, हो जायेगा भव सागर पार, माँ भक्ति की शक्ति देती, पाप कर्म से मुक्ति देती, करती है उद्धार, करती है उद्धार, नर्मदे हर हर कहो एक बार, नर्मदे हर हर कहो एक बार।
NARMADE HAR HAR : नर्मदा भजन
Singer, Music Director, Lyrics - NAMAN Album - NARMADA NAMAN naman_21@rediffmail.com