जग कल्याणी मैया नर्मदे भजन
जग कल्याणी मैया नर्मदे,
जब जब हम तोरे तट आवें,
संकट सारे मिट जावें,
हर हर नर्मदे, हर हर नर्मदे,
हर हर नर्मदे, हर हर नर्मदे,
करती सदा कल्याण हो,
हम करते सदा गुणगान हो,
महादेव बप्पा की मौड़ी,
मैं कहलानी,
शिव की अमृत बून्द से जनमि,
अमरकण्ठ कहलानी,
रेवा महादेव की दुलारी,
जानें सकल जहांन हो,
हर हर नर्मदे, हर हर नर्मदे,
करती सदा कल्याण हो,
हम करते सदा गुणगान हो,
गंगा जी से बिकट पुरानी,
तुम्हरी धार बतावे,
अमरकण्ठ भारत के मध्य से,
तुम्हरो जन्म कहावे,
लाखों बरसों से मिल रहो,
तुमसे हमें सबको प्राण हो,
हर हर नर्मदे, हर हर नर्मदे,
करती सदा कल्याण हो,
हम करते सदा गुणगान हो,
महिमा तेरी ऋषि मुनि संग,
देवों ने भी गायी,
करुणा दया की माई नर्मदे,
ऐसी धार बहाई,
कृपा राखियो सब जीवों पे,
जग तुम्हरी संतान हो,
हर हर नर्मदे, हर हर नर्मदे,
करती सदा कल्याण हो,
हम करते सदा गुणगान हो,
जग कल्याणी मैया नर्मदे,
जब जब हम तोरे तट आवें,
संकट सारे मिट जावें,
हर हर नर्मदे, हर हर नर्मदे,
हर हर नर्मदे, हर हर नर्मदे,
You may also like