जग कल्याणी मैया नर्मदे भजन लिरिक्स Jag Kalyani Maiya Narmade Bhajan Lyrics
जग कल्याणी मैया नर्मदे,
जब जब हम तोरे तट आवें,
संकट सारे मिट जावें,
हर हर नर्मदे, हर हर नर्मदे,
हर हर नर्मदे, हर हर नर्मदे,
करती सदा कल्याण हो,
हम करते सदा गुणगान हो,
महादेव बप्पा की मौड़ी,
मैं कहलानी,
शिव की अमृत बून्द से जनमि,
अमरकण्ठ कहलानी,
रेवा महादेव की दुलारी,
जानें सकल जहांन हो,
हर हर नर्मदे, हर हर नर्मदे,
करती सदा कल्याण हो,
हम करते सदा गुणगान हो,
गंगा जी से बिकट पुरानी,
तुम्हरी धार बतावे,
अमरकण्ठ भारत के मध्य से,
तुम्हरो जन्म कहावे,
लाखों बरसों से मिल रहो,
तुमसे हमें सबको प्राण हो,
हर हर नर्मदे, हर हर नर्मदे,
करती सदा कल्याण हो,
हम करते सदा गुणगान हो,
महिमा तेरी ऋषि मुनि संग,
देवों ने भी गायी,
करुणा दया की माई नर्मदे,
ऐसी धार बहाई,
कृपा राखियो सब जीवों पे,
जग तुम्हरी संतान हो,
हर हर नर्मदे, हर हर नर्मदे,
करती सदा कल्याण हो,
हम करते सदा गुणगान हो,
जग कल्याणी मैया नर्मदे,
जब जब हम तोरे तट आवें,
संकट सारे मिट जावें,
हर हर नर्मदे, हर हर नर्मदे,
हर हर नर्मदे, हर हर नर्मदे,
जब जब हम तोरे तट आवें,
संकट सारे मिट जावें,
हर हर नर्मदे, हर हर नर्मदे,
हर हर नर्मदे, हर हर नर्मदे,
करती सदा कल्याण हो,
हम करते सदा गुणगान हो,
महादेव बप्पा की मौड़ी,
मैं कहलानी,
शिव की अमृत बून्द से जनमि,
अमरकण्ठ कहलानी,
रेवा महादेव की दुलारी,
जानें सकल जहांन हो,
हर हर नर्मदे, हर हर नर्मदे,
करती सदा कल्याण हो,
हम करते सदा गुणगान हो,
गंगा जी से बिकट पुरानी,
तुम्हरी धार बतावे,
अमरकण्ठ भारत के मध्य से,
तुम्हरो जन्म कहावे,
लाखों बरसों से मिल रहो,
तुमसे हमें सबको प्राण हो,
हर हर नर्मदे, हर हर नर्मदे,
करती सदा कल्याण हो,
हम करते सदा गुणगान हो,
महिमा तेरी ऋषि मुनि संग,
देवों ने भी गायी,
करुणा दया की माई नर्मदे,
ऐसी धार बहाई,
कृपा राखियो सब जीवों पे,
जग तुम्हरी संतान हो,
हर हर नर्मदे, हर हर नर्मदे,
करती सदा कल्याण हो,
हम करते सदा गुणगान हो,
जग कल्याणी मैया नर्मदे,
जब जब हम तोरे तट आवें,
संकट सारे मिट जावें,
हर हर नर्मदे, हर हर नर्मदे,
हर हर नर्मदे, हर हर नर्मदे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मैया नर्मदा के दर्शन करे सै लिरिक्स Maiya Narmada Ke Darshan Kare Se Lyrics
- माँ नर्मदे तट पर तेरे मैं ध्यान लिरिक्स Maa Narmade Tat Par Tere Lyrics
- श्री नर्मदाष्टकम लिरिक्स महत्त्व फायदे Narmada Ashtak Meaning Lyrics Fayde
- झर झर बहतो जाए नर्मदा भजन लिरिक्स Jhar Jhar Bahato Jay Narmada Lyrics
- नर्मदा चालीसा लिरिक्स Narmada Chalisa Lyrics Benefits
- कृपा बरसा दईयो मोरी नरबदा माई लिरिक्स Kripa Barasa Daiyo Mori Lyrics