अंगना बुहारो,माँ का भवन संवारो, झोंके पुरवैया के बतला गये, नवरात्रे आ गये, शेरा वाली माई, सदा भक्तो की सहाई, गायी महिमा, जो दर्शन पा गये, नवरात्रे आ गये।
भाये भक्तो के मन को,
अश्विन महीने के यह नौ दिन, माता दुर्गा भवानी की, घर घर में हो पूजा अर्चन, भर दे झोली सब की मैया मेरी, सोये नसीब जगा गये, नवरात्रे आ गये।
बाजे ढोल मजीरे, इस गली डांडिया है, उस गली गरबा, लगी भक्तो को लगन, हो के भक्ति में मगन, रहे माँ को मना,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
चुनरी ओढाये, हलवा भोग लगायें, जो वो जन्मो के, दुखड़े मिटा गये, नवरात्रे आ गये।
माँ का जप ले तू नाम, पल्ला माँ का ले थाम, कोई कमी ना रहे, मैया वर देने वाली, खाली जाए ना सवाली, सारी दुनिया कहे, विपदा भगाये,
बेड़ा पार लगाये, सच सारे सपने बना गये, नवरात्रे आ गये।
अंगना बुहारो, माँ का भवन संवारो, झोंके पुरवैया के बतला गये, नवरात्रे आ गये, शेरा वाली माई, सदा भक्तो की सहाई, गायी महिमा, जो दर्शन पा गये, नवरात्रे आ गये।
Navratre Aagaye-A Beautiful Mata Rani Bhajan
The word Navaratri literally means nine nights in Sanskrit; Nava meaning Nine and Ratri meaning nights During these nine nights and ten days, nine forms of Shakti i.e. female divinity are worshipped. It is the nine days when we are suppose to thank the female principle of nature and the goddesses connected to them. The first three nights are dedicated to the goddess of action and energy. Her different manifestations viz Kumari, Parvati and Kali are worshipped during these days.