नमो नमो पति महाराजा, तुम हो हमरे घर के राजा, जब से हम तुमरे संग ब्याहे, जीवन के सारे सुख पाये।
तुम्हरी महिमा कही ना जाहि, तुमरी है चहुँ ओर बड़ाई, हम तो तुम्हीं से हैं मेरे प्यारे, तुम्हीं आधार कार्ड हमारे।
सैर सपाटा घुमा घुमाई, शोपिंग भी बहुतेरी कराई, हमरे घर में तुम हो ऐसे, मोबाइल फोन में, सिम हो जैसे।
हे मेरे पतिदेव प्यारे, तुम हो प्राणन से अति प्यारे, जय जय जय पतिदेव दयालु, सदा रहो तुम हम पे कृपालु।
सुनहु पति तुम सब हो हमारे, तुम हो क्रेडिट कार्ड हमारे, दया करो बच्चन के पापा, क्रोध तुम्हें कभी आये ना ज्यादा।
तुमरे क्रोध से हम हैं डरते, हां जी हां जी हम हैं करते, तुम हमरी सब ही सुनते हो, लेकिन अपनी ही करते हो।
जय जय जय भवन सुखदाता, सब बातों के तुम हो ज्ञाता, ज्ञानी नहीं है तुमसा कोई, इसीलिए घर में मंगल होई।
चौड़ा माथा बाल थोड़े कम हैं, फिर भी तुम सबसे उत्तम हैं, तुमरी पर्सनेलिटी अति भारी, हमरी नजर में सबसे न्यारी।
तुमरे बिन हम तो हैं ऐसे, जल के बिना मछलिया जैसे, बल बुद्धि में तुमरा नहीं सानी, हम तो भरें तुम्हारा पानी।
जय जय जय पवन सुखदाती, दर्शन कर हम तो सुख पाती, नमो नमो सदन सुर भूपा, धन्य धन्य हम धन्य स्वरूपा।
जो कुछ हो सो तुम पतिदेवा, हाथ जोड़ हम करते सेवा, नमो नमो पति महाराजा, तुम हो हमारे दिल के राजा।
तन मन धन सब तुम्हें समर्पण, कर जोड़त हम करें निवेदन, जय जय जय पति महादेवा, तुम हो हमारे दिल के राजा।
जय जय जय पति महादेवा, तुम हो हमारे दिल के राजा, नमो नमो पति महाराजा, तुम हो हमारे घर के राजा।
जय हो पति देव महाराज की जय।
पति चालीसा | जै जै जै पति महाराजा तुम हो हमरे दिल के राजा | Song By Braj Geet
नमस्कार दोस्तो , आज हम आपके लिए हँसी मजाक का लोकगीत लाये है आशा आपको पसंद आएगा । गीत पसन्द आये तो हमारे चैनल को लाइक करें, शेयर करें और कमेंट कर के बताए कि आपको हमारा गीत कैसा लगा । आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं