राम नाम की लूट है, लूटत बने तो लूट, अंत समय जब आएगा, तो कुछ ना हमसे पूछ।
हरि भजन में दिल को लगाना, जिंदगी का नहीं है ठिकाना, हरि भजन में दिल को लगाना, जिंदगी का नहीं है ठिकाना।
हरदम जपते रहो राम के नाम को, कौन कहता है कि छोड़ दो काम को, सच्चा साथी है ये हमने जाना, जिंदगी का नहीं है ठिकाना, हरि भजन में दिल को लगाना, जिंदगी का नहीं है ठिकाना।
हरि का ध्यान करो, धर्म कार्य करो, पाया मानुष उसका, तन जग में नाम करो,
devotional Bhajan Lyrics in Hindi,Ramdhan Gupta Bhajan Lyrics
व्यर्थ में यों ना जीवन बिताना, जिंदगी का नहीं है ठिकाना, हरि भजन में दिल को लगाना, जिंदगी का नहीं है ठिकाना।
ये है मानव का तन, बड़ा चंचल है मन, मन में चलता रहे, राम जी का भजन, देखकर सुंदरी ना भुलाना, जिंदगी का नहीं है ठिकाना, हरि भजन में दिल को लगाना,
जिंदगी का नहीं है ठिकाना।
गायें हरिवंश दास, भजन करके विश्वास, नाम इस जग में है करके जाना, जिंदगी का नहीं है ठिकाना, हरि भजन में दिल को लगाना, जिंदगी का नहीं है ठिकाना।
हरि भजन में दिल को लगाना, जिंदगी का नहीं है ठिकाना, हरि भजन में दिल को लगाना, जिंदगी का नहीं है ठिकाना।
#Bhajan!! Hari bhajan/हरि भजन में दिल को लगाना जिंदगी का नहीं है ठिकाना........!!