ध्याऊँ तो मैय्या ने ध्याऊँ,
और ना ध्याऊँ कोय,
सौ दुश्मन में चला जाऊ,
तो मेरा बाल ना बांका होय।
कर के अखियाँ लाल माँ,
निकली रण में,
ज्वाला धधक रही है माँ,
तेरे नैनन में,
तो कहते है,
लप लप लप लप लप लप,
अरे लप लप जीभ निकाली,
रण चली भवानी,
लप लप जीभ निकाली,
रण चली भवानी,
चली रे भवानी,
रण चली रे भवानी,
नी माँ मुण्डल माला धारी,
हो रण चली रे भवानी,
लप लप जीभ निकाली,
रण चली भवानी।
माथे पे मुकुट,
कान में बाली,
नी माँ मुंडल माला धारी,
रण चली रे भवानी
लप लप जीभ निकाली,
रण चली रे भवानी।
दानव मारन चली रे भवानी,
लेकर फरसा धारी,
रण चली रे भवानी
लप लप जीभ निकाली,
रण चली रे भवानी।
बड़ी बड़ी मैया ने,
आँखे निकाली,
प्यारी प्यारी मैया ने,
आँखे निकाली,
आज भई मतवाली,
रण चली रे भवानी,
लप लप जीभ निकाली,
रण चली रे भवानी।
लाल तुम्हारा अर्जी लगाये,
चरणों मे तेरे शीश झुकाये,
माँ रक्षा करो हमारी,
रण चली रे भवानी,
लप लप जीभ निकली,
रण चली रे भवानी।
कालका भवानी,
आ गयी भवानी,
कालका भवानी,
आ गयी भवानी,
सर्व शक्ति भवानी,
आ गयी भवानी,
माँ देवास वाली,
आ गयी भवानी,
माँ बिजासन रानी,
आ गयी भवानी,
हो मैया काली काली,
आ गयी भवानी,
हो मैया खप्पर वाली,
आ गयी भवानी।
प्रेम से बोलो जय माता दी,
सारे बोलो जय माता दी,
मिलकर बोलो जय माता दी,
सारे बोलो जय माता दी।
जय कारा शेरा वाली दा,
बोल साँचे दरबार की जय।
श्री राज राजेश्वरी,
जग जननी माँ,
परम्बाललिता,
महात्रिपुरा सुंदरी,
श्री सर्व शक्ति,
बिजासन रानी की जय।
और ना ध्याऊँ कोय,
सौ दुश्मन में चला जाऊ,
तो मेरा बाल ना बांका होय।
कर के अखियाँ लाल माँ,
निकली रण में,
ज्वाला धधक रही है माँ,
तेरे नैनन में,
तो कहते है,
लप लप लप लप लप लप,
अरे लप लप जीभ निकाली,
रण चली भवानी,
लप लप जीभ निकाली,
रण चली भवानी,
चली रे भवानी,
रण चली रे भवानी,
नी माँ मुण्डल माला धारी,
हो रण चली रे भवानी,
लप लप जीभ निकाली,
रण चली भवानी।
माथे पे मुकुट,
कान में बाली,
नी माँ मुंडल माला धारी,
रण चली रे भवानी
लप लप जीभ निकाली,
रण चली रे भवानी।
दानव मारन चली रे भवानी,
लेकर फरसा धारी,
रण चली रे भवानी
लप लप जीभ निकाली,
रण चली रे भवानी।
बड़ी बड़ी मैया ने,
आँखे निकाली,
प्यारी प्यारी मैया ने,
आँखे निकाली,
आज भई मतवाली,
रण चली रे भवानी,
लप लप जीभ निकाली,
रण चली रे भवानी।
लाल तुम्हारा अर्जी लगाये,
चरणों मे तेरे शीश झुकाये,
माँ रक्षा करो हमारी,
रण चली रे भवानी,
लप लप जीभ निकली,
रण चली रे भवानी।
कालका भवानी,
आ गयी भवानी,
कालका भवानी,
आ गयी भवानी,
सर्व शक्ति भवानी,
आ गयी भवानी,
माँ देवास वाली,
आ गयी भवानी,
माँ बिजासन रानी,
आ गयी भवानी,
हो मैया काली काली,
आ गयी भवानी,
हो मैया खप्पर वाली,
आ गयी भवानी।
प्रेम से बोलो जय माता दी,
सारे बोलो जय माता दी,
मिलकर बोलो जय माता दी,
सारे बोलो जय माता दी।
जय कारा शेरा वाली दा,
बोल साँचे दरबार की जय।
श्री राज राजेश्वरी,
जग जननी माँ,
परम्बाललिता,
महात्रिपुरा सुंदरी,
श्री सर्व शक्ति,
बिजासन रानी की जय।