श्री हनुमंत जी को अपना वकील करूँगा लिरिक्स Shri Hanumant Ji
मेरी विनती सुनो, सांवरे राम जी, वरना जाके कचहरी, अपील करूँगा, मेरी विनती सुनो, सांवरे राम जी, वरना जाके कचहरी, अपील करूंगा, हार जाओगे खुद का, मुकदमा प्रभु, श्री हनुमंत जी को, अपना वकील करूँगा।
दीनों का दुख हरा, दीनबंधु हुए, कृपा दुखियों पे की, कृपासिंधु हुए, मुझ दुखी की दशा, आपको ना दिखी, यही कह के, सभा में जलील करूँगा, मेरी विनती सुनो, सांवरे राम जी, वरना जाके कचहरी, अपील करूंगा।
जितना मैंने तुम्हारा, लिया नाम है, उतना मेरा प्रभु, ना हुआ काम है, सामना जिस दिन, होगा हमारा प्रभु, सामने आपके, दलील रखूँगा, मेरी विनती सुनो, सांवरे राम जी, वरना जाके कचहरी, अपील करूंगा।
मानता हूँ की ये, मेरी खुदगर्जी है, चाहता हूँ कृपा, ये मेरी मर्जी है, पवन की अर्जी, पर अब विचार करो, मैं भी दुनिया में, भक्ति की कील रखूँगा, मेरी विनती सुनो, सांवरे राम जी, वरना जाके कचहरी, अपील करूंगा।
मेरी विनती सुनो, सांवरे राम जी, वरना जाके कचहरी, अपील करूँगा, मेरी विनती सुनो, सांवरे राम जी, वरना जाके कचहरी, अपील करूंगा, हार जाओगे खुद का, मुकदमा प्रभु, श्री हनुमंत जी को, अपना वकील करूँगा।
#चैत्र #रामनवमी #राम नवमी पर सुनिए भक्त की धमकी भरा प्यारा भजन #matarani #ram #rambhajans ||BY SD||