मैं तो तेरी हो गई श्याम दुनिया

मैं तो तेरी हो गई श्याम दुनिया

 
मैं तो तेरी हो गई श्याम दुनिया Shyam Duniya Kya Jane Lyrics, Main To Teri Ho Gayi Shyam Duniya Kya Jane

मैं तो तेरी हो गई श्याम,
दुनिया क्या जाने,
चैन चुरा के पगली बनाया,
छोड़ के सब कुछ,
तुझे अपनाया,
मेरी कर दी मेरी कर दी,
मेरी कर दी नींद हराम,
ये दुनिया क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गई श्याम,
दुनिया क्या जाने।

शरण में आई गले लगा ले,
मुझको अपनी सेवा में लगा ले,
मैं तो रटू मैं तो रटू,
मैं तो रटू तुम्हारा नाम,
ये दुनिया क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गई श्याम,
दुनिया क्या जाने।

मोर कुटी पे मेरा ठिकाना,
बरसाने में आना जाना,
मैंने जीवन हो मैंने जीवन,
मैं जीवन कर दियो दान,
ये दुनिया क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गई श्याम,
दुनिया क्या जाने।

मैं तो तेरी हो गई श्याम,
दुनिया क्या जाने,
चैन चुरा के पगली बनाया,
छोड़ के सब कुछ,
तुझे अपनाया,
मेरी कर दी मेरी कर दी,
मेरी कर दी नींद हराम,
ये दुनिया क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गई श्याम,
दुनिया क्या जाने।
मैं तो तेरी हो गई श्याम,
दुनिया क्या जाने,

Main To Teri Ho Gayi Shyam Duniya Kya Jane

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

■ Title ▹Mai To Teri Ho Gayi Shyam Ye Duniya Kya Jaane
■ Artist ▹ Pallavi Narang
■ Singer ▹ Sheela Kalson
■ Music ▹ Pardeep Panchal
■ Lyrics & Composer ▹ Traditional

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post