ना मेरी तकदीर का ना सारे जहान का
ना मेरी तकदीर का,
ना सारे जहान का,
मेरे घर में जो कुछ भी है,
दिया हुआ है श्याम का।
दबी पड़ी है झोपड़ी,
बाबा के एहसान से,
भरा पड़ा है घर मेरा,
बाबा के सामान से,
रोम रोम मेरा कर्जदार है,
बाबा का एहसान है,
मेरे घर में जो कुछ भी है,
दिया हुआ है श्याम का।
ना मेरी तकदीर का,
ना सारे जहान का,
मेरे घर में जो कुछ भी है,
दिया हुआ है श्याम का,
मेरे घर में जो कुछ भी है,
दिया हुआ है श्याम का।
ना सारे जहान का,
मेरे घर में जो कुछ भी है,
दिया हुआ है श्याम का।
दबी पड़ी है झोपड़ी,
बाबा के एहसान से,
भरा पड़ा है घर मेरा,
बाबा के सामान से,
रोम रोम मेरा कर्जदार है,
बाबा का एहसान है,
मेरे घर में जो कुछ भी है,
दिया हुआ है श्याम का।
ना मेरी तकदीर का,
ना सारे जहान का,
मेरे घर में जो कुछ भी है,
दिया हुआ है श्याम का,
मेरे घर में जो कुछ भी है,
दिया हुआ है श्याम का।
{ !! दो दिवसीय चतुर्थ श्री श्याम अमृत महोत्सव !! }
भजन :- ना मेरी तकदीर का ना सारे जहान का I
भजन गायका :- राज पारीक ( कोलकाता ) I
आयोजक :- लखदातार संस्था फतेहाबाद ( रजि ) I
म्यूजिकल ग्रुप :- नरेश म्यूजिकल ग्रुप दिल्ली I
ध्वनि :- अभी साउंड दिल्ली ।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैंभजन :- ना मेरी तकदीर का ना सारे जहान का I
भजन गायका :- राज पारीक ( कोलकाता ) I
आयोजक :- लखदातार संस्था फतेहाबाद ( रजि ) I
म्यूजिकल ग्रुप :- नरेश म्यूजिकल ग्रुप दिल्ली I
ध्वनि :- अभी साउंड दिल्ली ।
- साँवरे क्यों मुझसे ख़फा हो गया Sanvare Kyo Mujhse Khafa Ho Gaya
- सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आएँ हैं Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa
- सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आये हैं Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa Mere Sarkar
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
