श्यामा तू ना आयो वे,
शामा पै गईया,
श्यामा तू ना आयो वे,
शामा पै गईया,
सारे टुर गए घरा नु,
कल्ली रह गयी आ।
तुहिओ आखिया सी श्यामा,
मैं हाँ भूखा प्यार दा,
नठ्ठा आना वा जदो,
कोई वाजा मारदा,
तेरे छुठेया ही लारिया,
ते रह गयी हां,
श्यामा तू ना आयो वे,
शामा पै गईया,
सारे टुर गए घरा नु,
कल्ली रह गयी आ।
राधे रानी नाल रास तू,
रचंदा होवेंगा,
ग्वाल बाला नाल गौआ,
तू चरांद होवेंगा,
दुख तेरे विछोड़ेया दे,
सेह गयी हां,
श्यामा तू न आयो वे,
शामा पै गईया,
सारे टुर गए घरा नु,
कल्ली रह गयी आ।
तू हैं सारिया दा,
मेरा तां सहारा तू है,
मेरी जिंदगी दी बेड़ी दा,
किनारा तू है,
वे मैं मीरा वांगु तेरी हो के,
रह गयी आ,
श्यामा तू न आयो वे,
शामा पै गईया,
सारे टुर गए घरा नु,
कल्ली रह गयी आ।
मन चंचल है साडा,
किते टिक्दा नहीं,
प्यार कदे वी दुकाना उत्ते,
विक्दा नहीं,
गल्ला सारिया ही आज ते,
मैं कह गयी आ,
श्यामा तू न आयो वे,
शामा पै गईया,
सारे टुर गए घरा नु,
कल्ली रह गयी आ।
श्यामा तू ना आयो वे,
शामा पै गईया,
श्यामा तू ना आयो वे,
शामा पै गईया,
सारे टुर गए घरा नु,
कल्ली रह गयी आ।
शामा पै गईया,
श्यामा तू ना आयो वे,
शामा पै गईया,
सारे टुर गए घरा नु,
कल्ली रह गयी आ।
तुहिओ आखिया सी श्यामा,
मैं हाँ भूखा प्यार दा,
नठ्ठा आना वा जदो,
कोई वाजा मारदा,
तेरे छुठेया ही लारिया,
ते रह गयी हां,
श्यामा तू ना आयो वे,
शामा पै गईया,
सारे टुर गए घरा नु,
कल्ली रह गयी आ।
राधे रानी नाल रास तू,
रचंदा होवेंगा,
ग्वाल बाला नाल गौआ,
तू चरांद होवेंगा,
दुख तेरे विछोड़ेया दे,
सेह गयी हां,
श्यामा तू न आयो वे,
शामा पै गईया,
सारे टुर गए घरा नु,
कल्ली रह गयी आ।
तू हैं सारिया दा,
मेरा तां सहारा तू है,
मेरी जिंदगी दी बेड़ी दा,
किनारा तू है,
वे मैं मीरा वांगु तेरी हो के,
रह गयी आ,
श्यामा तू न आयो वे,
शामा पै गईया,
सारे टुर गए घरा नु,
कल्ली रह गयी आ।
मन चंचल है साडा,
किते टिक्दा नहीं,
प्यार कदे वी दुकाना उत्ते,
विक्दा नहीं,
गल्ला सारिया ही आज ते,
मैं कह गयी आ,
श्यामा तू न आयो वे,
शामा पै गईया,
सारे टुर गए घरा नु,
कल्ली रह गयी आ।
श्यामा तू ना आयो वे,
शामा पै गईया,
श्यामा तू ना आयो वे,
शामा पै गईया,
सारे टुर गए घरा नु,
कल्ली रह गयी आ।
NARENDRA CHANCHAL JI Shyama Tu Na Ayo Ve Shama Pai Gaiya
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- हे कृष्ण गोविन्द हे नन्द नंदन लिरिक्स He Krishna Govind He Nand Nandan
- साँवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया लिरिक्स Sanwali Surat Pe Mohan Dil Deewana Ho Gaya
- दु हात तुले बल रे कृष्ण नाम पुरबेरे तोर लिरिक्स हिंदी मीनिंग Du Hath Tule Gao Re Krishna Naam
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |