श्यामा तू ना आयो वे शामा पै गईया भजन

श्यामा तू ना आयो वे शामा पै गईया लिरिक्स Shyama Tu Na Aayo

 
श्यामा तू ना आयो वे शामा पै गईया लिरिक्स Shyama Tu Na Aayo Lyrics

श्यामा तू ना आयो वे,
शामा पै गईया,
श्यामा तू ना आयो वे,
शामा पै गईया,
सारे टुर गए घरा नु,
कल्ली रह गयी आ।

तुहिओ आखिया सी श्यामा,
मैं हाँ भूखा प्यार दा,
नठ्ठा आना वा जदो,
कोई वाजा मारदा,
तेरे छुठेया ही लारिया,
ते रह गयी हां,
श्यामा तू ना आयो वे,
शामा पै गईया,
सारे टुर गए घरा नु,
कल्ली रह गयी आ।

राधे रानी नाल रास तू,
रचंदा होवेंगा,
ग्वाल बाला नाल गौआ,
तू चरांद होवेंगा,
दुख तेरे विछोड़ेया दे,
सेह गयी हां,
श्यामा तू न आयो वे,
शामा पै गईया,
सारे टुर गए घरा नु,
कल्ली रह गयी आ।

तू हैं सारिया दा,
मेरा तां सहारा तू है,
मेरी जिंदगी दी बेड़ी दा,
किनारा तू है,
वे मैं मीरा वांगु तेरी हो के,
रह गयी आ,
श्यामा तू न आयो वे,
शामा पै गईया,
सारे टुर गए घरा नु,
कल्ली रह गयी आ।

मन चंचल है साडा,
किते टिक्दा नहीं,
प्यार कदे वी दुकाना उत्ते,
विक्दा नहीं,
गल्ला सारिया ही आज ते,
मैं कह गयी आ,
श्यामा तू न आयो वे,
शामा पै गईया,
सारे टुर गए घरा नु,
कल्ली रह गयी आ।

श्यामा तू ना आयो वे,
शामा पै गईया,
श्यामा तू ना आयो वे,
शामा पै गईया,
सारे टुर गए घरा नु,
कल्ली रह गयी आ।
 

NARENDRA CHANCHAL JI Shyama Tu Na Ayo Ve Shama Pai Gaiya


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें