Siddha Kunjika Stotram सिद्ध कुंजिका स्तोत्र | Durga Maa Songs | Bhakti Song | Kunjika Stotram
कुंजिका स्तोत्र को "बहुत ही रहस्यमयी और गुप्त" स्तोत्र माना गया है । कुंजिका स्तोत्र एक अत्यधिक प्रभावशाली स्तोत्र है जो माँ दुर्गा का है । माँ दुर्गा को जगत माता का दर्जा दिया गया है । माँ दुर्गा को आदिशक्ति भी कहा जाता है । इस स्तोत्र को सिद्ध कुंजिका स्तोत्र कहा गया है जिसमे बहुत ही प्रभावशाली शब्द है जो इंसान की हर एक परेशानी दूर करने में सक्षम है, आपके जीवन में आनेवाली बाधाए और विघ्नों को नाश करके आपके जीवन को सुखमय बना सकता है ये स्तोत्र । इस स्तोत्र का नित्य जप बहुत ही फलदायी है यह आपको जीवन में प्रगाति करने में बहुत मदद करेगा । इस स्तोत्र को जागृत या सिद्ध स्तोत्र कहा गया है जिसका मतलब है की ये स्वयंसिद्ध है, आपको इसे सिद्ध करने की आवश्यकता नहीं है ।
Title: Siddha Kunjika Stotram Singer: Gayatri Dhareshwar Music Director: Subhash Jena Edit & Gfx : Prem Graphics PG Music Label: Music Nova