शुकर करूँ तेरा खाटूवाले Sukhar Karu Tera Khatuwale Lyrics
जब भी मुझपे पड़ी मुसीबत,
आता है तू दौड़ के,
शुकर करूँ तेरा खाटूवाले,
दोनों हाथ मैं जोड़ के।
हार रहा था जब मैं बाबा,
तूने साथ निभाया था,
बेगाना समझा था जग ने,
तूने अपना बनाया था,
हर पल मेरे साथ तू रहना,
कभी ना जाना छोड़ के,
शुकर करूँ तेरा खाटूवाले,
दोनों हाथ मैं जोड़ के।
कितनी विपदा चाहे कड़ी हो,
मुझको नहीं सताती है,
जब तेरी मोरछड़ी की छाया,
मेरे सिर लहराती है,
तेरे रहते कोई नहीं है,
जो मुझको फिर तोड़ दे,
शुकर करूँ तेरा खाटूवाले,
दोनों हाथ मैं जोड़ के।
जीवन में अब कुछ ना चाहूं,
कोई ना अब दरकार है,
तेरी कृपा जो बरस रही है,
मुझपे अपरम्पार है,
थामे रहना हाथ हरि अब,
जीवन के हर मोड़ पे,
शुकर करूँ तेरा खाटूवाले,
दोनों हाथ मैं जोड़ के।
जब भी मुझपे पड़ी मुसीबत,
आता है तू दौड़ के,
शुकर करूँ तेरा खाटूवाले,
दोनों हाथ मैं जोड़ के।
शुकर करूँ तेरा खाटूवाले | Shukar Karun Tera Khatuwale | Khatu Shyam Shukrana Bhajan | Ashish Sharma
Song: Shukar Karun Tera Khatuwale
Singer: Ashish SharmaMusic: MM Borthers
Lyricist: Rachna Sharma (Hari)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं