तेरे द्वार खड़ा भगवान,
भक्त भर दे रे झोली,
तेरा होगा बड़ा अहसान,
तेरी युग युग रहेगी शान,
भक्त भर दे रे झोली।
डोल उठी है सारी धरती,
डोला गगन है सारा,
भीख मांगन आया तेरे घर,
जग का पालनहारा,
मैं आज तेरा मेहमान,
कर ले मुझ से पहचान,
भक्त भर दे रे झोली।
आज लुटा दे सब कुछ अपना,
मान ले कहना मेरा,
मिट जायेगा पल में तेरा,
जन्म जन्म का फेरा,
तू छोड़ सकल अभिमान,
कर अमर तू अपना दान,
भक्त भर दे रे झोली।
तेरे द्वार खड़ा भगवान,
भक्त भर दे रे झोली,
तेरा होगा बड़ा अहसान,
तेरी युग युग रहेगी शान,
भक्त भर दे रे झोली,
तेरे द्वार खड़ा भगवान,
भक्त भर दे रे झोली।
भक्त भर दे रे झोली,
तेरा होगा बड़ा अहसान,
तेरी युग युग रहेगी शान,
भक्त भर दे रे झोली।
डोल उठी है सारी धरती,
डोला गगन है सारा,
भीख मांगन आया तेरे घर,
जग का पालनहारा,
मैं आज तेरा मेहमान,
कर ले मुझ से पहचान,
भक्त भर दे रे झोली।
आज लुटा दे सब कुछ अपना,
मान ले कहना मेरा,
मिट जायेगा पल में तेरा,
जन्म जन्म का फेरा,
तू छोड़ सकल अभिमान,
कर अमर तू अपना दान,
भक्त भर दे रे झोली।
तेरे द्वार खड़ा भगवान,
भक्त भर दे रे झोली,
तेरा होगा बड़ा अहसान,
तेरी युग युग रहेगी शान,
भक्त भर दे रे झोली,
तेरे द्वार खड़ा भगवान,
भक्त भर दे रे झोली।
तेरे द्वार खड़ा भगवान | Tere Dwar Khada Bhagwan | Krishna Bhajan | Kajal Malik (With Lyrics)
Title ▹Tere Dwar Khada Bhagwan Bhagat Bhar De Re Jholi
Artist ▹ Pallavi Narang
Singer ▹ Kajal Malik
Music ▹ Pardeep Panchal
Lyrics & Composer ▹ Traditional
Editing ▹ Utsav Sehgal
Artist ▹ Pallavi Narang
Singer ▹ Kajal Malik
Music ▹ Pardeep Panchal
Lyrics & Composer ▹ Traditional
Editing ▹ Utsav Sehgal
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं