शेरोंवाली मैया मेरी लाज रखिये
शेरोंवाली मैया मेरी लाज रखिये,
अटल हमारा सुहाग रखिये,
लाज रखिये मैया लाज रखिये,
अटल हमारा सुहाग रखिये।
लाल लाल बिंदिया माथे पर लगाऊं,
मेरी मांग भरी का मान रखिये,
अटल हमारा सुहाग रखिये,
शेरोंवाली मैया मेरी लाज रखिये,
अटल हमारा सुहाग रखिये।
कानों में झुमकी नाक में नथनी,
मंगलसूत्र का ध्यान रखिये,
अटल हमारा सुहाग रखिये,
शेरोंवाली मैया मेरी लाज रखिये,
अटल हमारा सुहाग रखिये।
लाल लाल चूड़ी मैया हाथों में पहनूं,
हाथों की मेहंदी की शान रखिये,
अटल हमारा सुहाग रखिये,
शेरोंवाली मैया मेरी लाज रखिये,
अटल हमारा सुहाग रखिये।
लाल लाल चुनरी मैया सर पर ओढूं,
पैरों के बिछुओं का दान करिये,
अटल हमारा सुहाग रखिये,
शेरोंवाली मैया मेरी लाज रखिये,
अटल हमारा सुहाग रखिये।
जब तक जीऊं रहूं सुहागन,
इतना मेरे पर एहसान रखिये,
अटल हमारा सुहाग रखिये,
शेरोंवाली मैया मेरी लाज रखिये,
अटल हमारा सुहाग रखिये।
छोटा सा परिवार हमारा,
सबकी जुबां पर अंबे नाम रखिये,
अटल हमारा सुहाग रखिये,
शेरोंवाली मैया मेरी लाज रखिये,
अटल हमारा सुहाग रखिये।
कुसुम चौहान का नवरात्रि स्पेशल माता रानी का भजन I शेरों वाली मैया मेरी लाज रखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं