तुम कर लो प्रभु से प्यार अमृत बरसेगा भजन
तुम कर लो प्रभु से प्यार,
अमृत बरसेगा,
तुम कर लो प्रभु से प्यार,
अमृत बरसेगा,
बरसेगा नित बरसेगा,
तुम कर लो प्रभु से प्यार,
अमृत बरसेगा।
दया धर्म से प्रीति करलो,
भव सागर से पार उतर लो,
तेरा हो जाये बेड़ा पार,
अमृत बरसेगा,
तुम कर लो प्रभु से प्यार,
अमृत बरसेगा।
सत्य ज्ञान का पहला गहना,
कड़वा बोल कभी ना कहना,
तुम कर लो आत्म उद्धार,
अमृत बरसेगा,
तुम कर लो प्रभु से प्यार,
अमृत बरसेगा।
ॐ नाम का अमृत प्याला,
पी ले बन कर किस्मत वाला,
यह मिले ना बारम्बार,
तुम कर लो प्रभु से प्यार,
अमृत बरसेगा।
तुम कर लो प्रभु से प्यार,
अमृत बरसेगा,
तुम कर लो प्रभु से प्यार,
अमृत बरसेगा,
बरसेगा नित बरसेगा,
तुम कर लो प्रभु से प्यार,
अमृत बरसेगा।