मेरी नज़रों के आगे तस्वीर तुम्हारी भजन

मेरी नज़रों के आगे तस्वीर तुम्हारी भजन


मेरी नज़रों के आगे,
तस्वीर तुम्हारी हो,
नैनों से नीर बहे,
कुछ बात हमारी हो।

मिलकर के तुमसे प्रभु,
मन हल्का करना है,
मेरे दिल के पन्नों को,
तेरे आगे पढ़ना है,
खामोश हो यह दुनिया,
मुलाकात हमारी हो,
नैनों से नीर बहे,
कुछ बात हमारी हो।

जाने अनजाने में,
मैंने पाप किए बाबा,
नादानी है मेरी,
मुझे माफ करो बाबा,
मेरा कान पकड़ लेना,
जब डाँट लगानी हो,
नैनों से नीर बहे,
कुछ बात हमारी हो।

तेरी इस कृपा को,
मैं सबको सुना पाऊँ,
जीतू ने जो पाया,
वह सबको बता पाऊँ,
दरबार की चर्चा में,
अपनी भी कहानी हो,
नैनों से नीर बहे,
कुछ बात हमारी हो।

मेरी नज़रों के आगे,
तस्वीर तुम्हारी हो,
नैनों से नीर बहे,
कुछ बात हमारी हो।



MERI NAZRO KE AAGE | मेरी नज़रों के आगे | VARSHA GARG SHYAM | OFFICIAL VIDEO | Latest Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Title : MERI NAZRO KE AAGE
Singer : Varsha Garg
Lyrics : Jayant sarda
Music : Soundchef The barbarika
Mixed & Mastered : Pritam Chowdhury 
Director : Shyam Baba
Studio :C7th studio 
Dop : Sooraj Gloon
Poster : Ipsita Dutta
label : Varsha Garg Shyam
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post