तुम्हीं मेरे कृष्णा, तुम्हीं मेरे कान्हा, लागी तुझसे प्रीत सुनले, मेरे नंद लाला, हर एक रूप में, ध्याऊं में तुमको, श्याम भी तुम हो, और तुम ही गोपाला, तुम्हीं मेरे कृष्णा, तुम्हीं मेरे कान्हा, लागी तुझसे प्रीत सुनले, मेरे नंद लाला।
हूं बेचैन स्वामी, क्यों हो दूर हम से, हर पल तुम्हें निहारूं, अपने नयन से, मुझे तुमने देखा, जब भी मेरे कान्हा, बुझा के हर एक तृष्णा, धन्य कर डाला, तुम्हीं मेरे कृष्णा, तुम्हीं मेरे कान्हा, लागी तुझसे प्रीत सुनले, मेरे नंद लाला।
गर तुम जो साथ मेरे,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
हर पल ही जीत हो, बंधू सखा हो सब के, राधा जी की प्रीत हो, गुलशन के फूल हो, जीवन के बागबान, संग में सदा ही रहना, मुरलीधर माधवा, तुम्हीं मेरे कृष्णा, तुम्हीं मेरे कान्हा, लागी तुझसे प्रीत सुनले, मेरे नंद लाला।
तुम्हीं मेरे कृष्णा, तुम्हीं मेरे कान्हा, लागी तुझसे प्रीत सुनले,
मेरे नंद लाला, हर एक रूप में, ध्याऊं में तुमको, श्याम भी तुम हो, और तुम ही गोपाला, तुम्हीं मेरे कृष्णा, तुम्हीं मेरे कान्हा, लागी तुझसे प्रीत सुनले, मेरे नंद लाला।
Tumhi Mere Krishna | Latest Krishna Bhajan | Ketul Patel | Shyam Kunj | Radha Krishna Song
A Latest Krishna Bhajan - Based on Old Film Songs Created by Dr. Nirmal Vaniawala... (Shreenath Labs, Surat) न जानूँ में आरती बंधन, न जानूँ पूजा की रीत, जानूँ तो बस इतना ही जानूँ… मेरे श्याम की बंसी और राधा की प्रीत… - डॉ. निर्मल
Movie : Khandan (1965) Song : Tumhi Mere Mandir Singer : Lata Mangeshkar Lyrics : Rajinder Krishan Music : Ravi