तूने पानी में ज्योत जगाई रे

तूने पानी में ज्योत जगाई रे

 
तूने पानी में ज्योत जगाई रे Tune Pani Me Jyot Jagai Lyrics

तूने पानी में ज्योत जगाई रे,
तेरी जय हो ज्वाला माई रे,
तूने पानी में ज्योत जगाई रे,
तेरी जय हो ज्वाला माई रे।

तूने राजा दक्ष के जन्म लिया,
शिव शंकर के संग ब्याह किया,
तू तो पार्वती कहलाई रे,
तेरी जय हो ज्वाला माई रे,
तूने पानी में ज्योत जगाई रे,
तेरी जय हो ज्वाला माई रे।

तेरे पिता ने यज्ञ रचाया था,
और तुमको नही बुलाया था,
तू तो बिना बुलाये चली आयी रे,
तेरी जय हो ज्वाला माई रे,
तूने पानी में ज्योत जगाई रे,
तेरी जय हो ज्वाला माई रे।

सब देवो का आवाह्न हुआ,
शिवशंकर का अपमान हुआ,
तू हवन कुंड में समायी रे,
तेरी जय हो ज्वाला माई रे,
तूने पानी में ज्योत जगाई रे,
तेरी जय हो ज्वाला माई रे।

शिव शंकर का जब क्रोध बढ़ा,
तब राजा दक्ष का शीश कटा,
तेरी काँधे पे लाश उठाई रे,
जय हो ज्वाला माई रे,
तूने पानी में ज्योत जगाई रे,
तेरी जय हो ज्वाला माई रे।

तूने पानी में ज्योत जगाई रे,
तेरी जय हो ज्वाला माई रे,
तूने पानी में ज्योत जगाई रे,
तेरी जय हो ज्वाला माई रे।
 

| तूने पानी में ज्योत जगाई रे तेरी जय हो ज्वाला माई | MATARANI BHAJAN| SD |

शिव शंकर का जब क्रोध बढ़ा
तब राजा दक्ष का शीश कटा
तेरी काँधे पे लाश उठाई रे
जय हो ज्वाला माई रे
तूने पानी में ज्योत जगाई रे
तेरी जय हो ज्वाला माई रे
SINGERS : SARLA DAHIYA, MAMTA GUPTA
 PINKY SHARMA

 NEERJA DAHIYA GOSWAMI
 +91-9810108326 / +91-9910313208

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post