तूने पानी में ज्योत जगाई रे, तेरी जय हो ज्वाला माई रे, तूने पानी में ज्योत जगाई रे, तेरी जय हो ज्वाला माई रे।
तूने राजा दक्ष के जन्म लिया, शिव शंकर के संग ब्याह किया, तू तो पार्वती कहलाई रे, तेरी जय हो ज्वाला माई रे,
तूने पानी में ज्योत जगाई रे, तेरी जय हो ज्वाला माई रे।
तेरे पिता ने यज्ञ रचाया था, और तुमको नही बुलाया था, तू तो बिना बुलाये चली आयी रे, तेरी जय हो ज्वाला माई रे, तूने पानी में ज्योत जगाई रे, तेरी जय हो ज्वाला माई रे।
सब देवो का आवाह्न हुआ, शिवशंकर का अपमान हुआ,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi,Sarala Dahiya Bhajan Lyrics Likha Hua Bhajan
तू हवन कुंड में समायी रे, तेरी जय हो ज्वाला माई रे, तूने पानी में ज्योत जगाई रे, तेरी जय हो ज्वाला माई रे।
शिव शंकर का जब क्रोध बढ़ा, तब राजा दक्ष का शीश कटा, तेरी काँधे पे लाश उठाई रे, जय हो ज्वाला माई रे, तूने पानी में ज्योत जगाई रे, तेरी जय हो ज्वाला माई रे।
तूने पानी में ज्योत जगाई रे, तेरी जय हो ज्वाला माई रे, तूने पानी में ज्योत जगाई रे, तेरी जय हो ज्वाला माई रे।
| तूने पानी में ज्योत जगाई रे तेरी जय हो ज्वाला माई | MATARANI BHAJAN| SD |
शिव शंकर का जब क्रोध बढ़ा तब राजा दक्ष का शीश कटा तेरी काँधे पे लाश उठाई रे जय हो ज्वाला माई रे तूने पानी में ज्योत जगाई रे तेरी जय हो ज्वाला माई रे SINGERS : SARLA DAHIYA, MAMTA GUPTA PINKY SHARMA NEERJA DAHIYA GOSWAMI +91-9810108326 / +91-9910313208