श्री दंदरौआ सरकार तुम्हारी जय होवे
श्री दंदरौआ सरकार तुम्हारी जय होवे
श्री दंदरौआ सरकार , तुम्हारी जय होवे
तुम्हारी जय होवे, तुम्हारी जय होवे
मंगल शनिवार मैला भरत है
लाखों की यहां भीड़ जुरत है
बनते बिगड़े काम तुम्हारी जय होवे
मोहिनी रूप में आप विराजे
भक्तों के सब संकट काटे
करते पूर्ण काम तुम्हारी जय होवे
भिंड जिला मेहगांव नगर के
दंदरौआ में आप विराजे
श्री डॉक्टर हनुमान तुम्हारी जय होवे
हनुमत की यहां महिमा निराली
दंदरौआ से कोई जाए ना खाली
जय हो पवन कुमार तुम्हारी जय होवे
तुम्हारी जय होवे, तुम्हारी जय होवे
मंगल शनिवार मैला भरत है
लाखों की यहां भीड़ जुरत है
बनते बिगड़े काम तुम्हारी जय होवे
मोहिनी रूप में आप विराजे
भक्तों के सब संकट काटे
करते पूर्ण काम तुम्हारी जय होवे
भिंड जिला मेहगांव नगर के
दंदरौआ में आप विराजे
श्री डॉक्टर हनुमान तुम्हारी जय होवे
हनुमत की यहां महिमा निराली
दंदरौआ से कोई जाए ना खाली
जय हो पवन कुमार तुम्हारी जय होवे
श्री दंदरौआ सरकार तुम्हारी जय होवे 🙏 दंदरौआ बाबा का न्यू भजन🙏Dandraua Baba Bhajan#dandrauasarkar1008
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
