आज अयोध्या के आये है राम,
धूम मची है चारों ही धाम,
नाचे रे गाये सब दीप जलाये,
धूम मची है चारों ही धाम।
माता कौशल्या के,
आँखों के तारे,
दसरथ जी के,
है राज दुलारे,
भाई भरत के प्राण है राम,
धूम मची है चारों ही धाम।
भक्त हनुमंत रटता श्री राम,
पत्थर भी तिरता,
लिखा था जो नाम,
कलयुग के बंधन थोड़े जो नाम,
धूम मची है चारों ही धाम।
भक्त धरम लिखता है राम,
धूम मची है चारों ही धाम,
नाचे रे गाये सब दीप जलाये,
धूम मची है चारों ही धाम।
माता कौशल्या के,
आँखों के तारे,
दसरथ जी के,
है राज दुलारे,
भाई भरत के प्राण है राम,
धूम मची है चारों ही धाम।
भक्त हनुमंत रटता श्री राम,
पत्थर भी तिरता,
लिखा था जो नाम,
कलयुग के बंधन थोड़े जो नाम,
धूम मची है चारों ही धाम।
भक्त धरम लिखता है राम,
गाता सुनाता कहता श्री राम,
अंत समय सब रटना राम,
धूम मची है चारों ही धाम।
आज अयोध्या के आये है राम,
धूम मची है चारों ही धाम,
नाचे रे गाये सब दीप जलाये,
धूम मची है चारों ही धाम।
अंत समय सब रटना राम,
धूम मची है चारों ही धाम।
आज अयोध्या के आये है राम,
धूम मची है चारों ही धाम,
नाचे रे गाये सब दीप जलाये,
धूम मची है चारों ही धाम।
आज अयोध्या के आये हे राम,धूम मची हे चारो धाम {DT Official } Dharmendra Taanwar |2023 New Ram Bhajan
आज अयोध्या के आये हे राम,धूम मची हे चारो धाम {DT Official } Dharmendra Taanwar |2023 New Ram Bhajan #New Ram Bhajan
Singer Dharmendra Tanwar
Bhajan Lyrics - Dharmendra Tanwar
Official Channel DT
Singer Dharmendra Tanwar
Bhajan Lyrics - Dharmendra Tanwar
Official Channel DT