तेरे दर पे मां आना मेरा काम है लिरिक्स

तेरे दर पे मां आना मेरा काम है लिरिक्स Tere Dar Pe Maa Aana

 
तेरे दर पे मां आना मेरा काम है लिरिक्स Tere Dar Pe Maa Aana Lyrics

तेरे दर पे मां आना मेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है,
तेरे दर पे मां आना मेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।

मैंने मन को तो मंदिर बना ही लिया,
उसमे आसन लगाना तेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है,
तेरे दर पे मां आना मेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।

मैंने दीपक में बाती लगा तो दी है,
उसमे ज्योति जलाना तेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है,
तेरे दर पे मां आना मेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।

मैंने चरणों में शीश झुका ही लिया,
इस शीश को उठाना तेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है,
तेरे दर पे मां आना मेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।

मैंने राहों में कांटे बिछा तो दिये,
इन काँटों से बचाना तेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है,
तेरे दर पे मां आना मेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।

मैंने तुझको तो अपना बना ही लिया,
मुझे अपना बनाना तेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है,
तेरे दर पे मां आना मेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।
 

नवरात्रि भजन | तेरे दर पे माँ आना मेरा काम है मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है | Mata Bhajan With Lyrics

Title ▹Tere Dar Pe Maa Aana Mera Kaam Hain Meri Bigdi Banana Tera Kaam Hain
Artist ▹Sonam
Singer ▹ Sheela Kalson
Music ▹ Pardeep Panchal
Lyrics & Composer ▹ Traditional
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post