ओ मैया तेरी रहमतों ने ये करिश्मा किया भजन

ओ मैया तेरी रहमतों ने ये करिश्मा किया भजन

(मुखड़ा)
ओ मैया, तेरी रहमतों ने,
ये करिश्मा किया,
छोटी पड़ गई झोली,
तूने इतना दिया।।

(अंतरा)
अपना बनाया,
गले से लगाया,
दे दी हमें अपनी,
ममता की छाया,
ओ मैया, बुझने दिया ना,
आस वाला दीया,
छोटी पड़ गई झोली,
तूने इतना दिया।।

पुकारा तुझे हमने,
जब जिस घड़ी है,
माँ, अपने भवनों से,
तू चल पड़ी है,
हमें लड़खड़ाने से,
पहले संभाला,
सदा माँ, दुखों के,
भँवर से निकाला,
माँ, तेरे हाथ में,
जब मेरा हाथ है,
छू ले मुझको कहाँ,
दुःख की औकात है,
ओ मैया, तेरी दया का,
हमने अमृत पिया,
छोटी पड़ गई झोली,
तूने इतना दिया।।

हाथ तेरा सदा माँ,
सर पे रहे,
सर हमेशा माँ, तेरे
दर पे रहे,
ओ मैया, हर साँस हमने,
नाम तेरा लिया,
छोटी पड़ गई झोली,
तूने इतना दिया।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
ओ मैया, तेरी रहमतों ने,
ये करिश्मा किया,
छोटी पड़ गई झोली,
तूने इतना दिया।।
 


Maa O Maa I Devi Bhajan I PANNA GILL I Full Audio Song

Devi Bhajan: Maa O Maa
Singer: Panna Gill
Music Director: Anand-Milind
Lyricist: Ravi Chopra
Album: Maa O Maa

Next Post Previous Post