भाभी मांगे देवर लक्ष्मण की तरह

भाभी मांगे देवर लक्ष्मण की तरह

 
भाभी मांगे देवर लक्ष्मण की तरह लिरिक्स Bhabhi Mange Devar Lyrics

माँ की ममता माँ से मांगे,
मुझे पुत्र मिले,
श्रवण की तरह,
भाभी मांगे देवर,
लक्ष्मण की तरह।

गुरु बिन ज्ञान,
कहाँ से लाऊ,
गुरु से बढ़कर,
कोई नही,
भव सागर से,
तार दे सबको,
शक्ति जगत में,
कोई नही,
गुरूजी मांगे,
मुझे शिष्य मिले,
मुझे शिष्य मिले,
एकलव्य की तरह,
भाभी मांगे देवर,
लक्ष्मण की तरह।

जब जब भीड़ पड़ी,
बहना पर,
दौड़े दौड़े आते है,
परम कृपा कर,
अपनों पर ये,
सबकी लाज बचाते है,
बहना मांगे मुझे भाई मिले,
बहना मांगे मुझे भाई मिले,
मुझे भाई मिले,
कृष्णा की तरह,
भाभी मांगे देवर,
लक्ष्मण की तरह।

माँ की ममता माँ से मांगे,
मुझे पुत्र मिले,
श्रवण की तरह,
भाभी मांगे देवर,
लक्ष्मण की तरह।
 

#रामभजन #भाभी माँगे देवर लक्ष्मण की तरह #धनतेरस पर सुनिए राम परिवार का सुंदर भजन#rambhajan #sdbhajan

CONTACT : +9180-76223606
SINGERS : SARLA DAHIYA, MAMTA GUPTA
PINKY SHARMA
NEERJA DAHIYA GOSWAMIआपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post