भोग लगाओ श्यामधणी
भोग लगाओ श्यामधणी,
कुछ तो खाओ श्यामधणी,
जीमो जी आओ श्यामधणी,
भोग लगाओ श्यामधणी।
मेवा मिश्री ले आऊँ,
या मक्खन मैं मँगवाऊँ
बस फरमाओ श्यामधणी,
भोग लगाओ श्यामधणी।
घेवर लड्डू आ जाये,
मन को तुम्हारे जो भाये,
कुछ तो बताओ श्यामधणी,
भोग लगाओ श्यामधणी।
जो भी मन हो बोलो तो,
मुख अपना तुम खोलो तो,
हक तो जताओ श्यामधणी,
भोग लगाओ श्यामधणी।
एक गिलौरी पान की,
खा लो मेरी दुकान की,
भाग्य जगाओ श्यामधणी,
भोग लगाओ श्यामधणी।
भोग तैयार हुए छप्पन,
तरह तरह के बने व्यंजन,
मोहित हो जाओ श्यामधणी,
भोग लगाओ श्यामधणी।
हर श्याम मन्दिर में ये भजन बज रहा है । Bhog Lagao Shyam Dhani । भोग लगाओ श्यामधणी । Mohit Sai Ji
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan),Mohit Sai Bhajan Lyrics