भोले गिरिजा पति हूँ तुम्हारी शरण लिरिक्स Bhole Girijapati Hu Tumhari Sharan Lyrics

भोले गिरिजा पति हूँ तुम्हारी शरण लिरिक्स Bhole Girijapati Hu Tumhari Sharan Lyrics

भोले गिरिजा पति,
हूँ तुम्हारी शरण,
भोले गिरिजा पति,
हूँ तुम्हारी शरण,
भँवर में नाव पड़ी है,
बिच मझधार हूँ मैं,
सहारा दीजिये आकर,
की अब लाचार हूँ मैं।

भोले गिरिजा पति,
हूँ तुम्हारी शरण,
भोले गिरिजा पति,
हूँ तुम्हारी शरण,
हे कैलाश पति,
हूँ तुम्हारी शरण।

सुना है आपका,
जिसने कभी पुकार किया,
तो उसका आपने,
संकट से है उद्धार किया,
भक्त हूँ आपका,
मैं भी तो ऐ मेरे भोले,
आसरा आपका,
हमने भी ऐ सरकार किया,
हूँ तुम्हारी शरण,
शरण तुम्हारी शरण।

सदा दरबार में एक भीड़,
भक्तो की लगी देखी,
हर एक भक्त की झोली,
आपके दर पे भोले भरी देखी,
कोई लौटा नहीं खाली,
तुम्हारे द्वार पे आके,
निपुत्री बाँझ की हमने यही,
गोदी हरी देखी,
यही है प्रार्थना,
तुमसे मेरी भोले शंकर,
दया की दृष्टि जरा,
डाल दो भोले मुझ पर,
तुम्हारे द्वार पे झुका दिया है,
सर ये कह कह कर,
हूँ तुम्हारी शरण,
शरण तुम्हारी शरण।

मैं तो नादान हूँ,
दुनिया से भी अंजाना हूँ,
पर ये सच है की,
भोले मैं तेरा दीवाना हूँ,
ठोकरे दुनिया की,
मेरे भोले मैं बहुत खाया हूँ,
होके लाचार मैं,
तेरे दर पे आया हूँ,
हूँ तुम्हारी शरण,
शरण तुम्हारी शरण।

मेरी झोली चरण के धूल से,
एक बार भर दीजे,
मेहर की एक नजर सरकार,
लख्खा पे कर दीजे,
शरण देते हो सबको,
मेरी खातिर क्यों हुई देरी,
तुम्हारे हाथ में है प्रभु,
अब लाज मेरी,
हूँ तुम्हारी शरण,
शरण तुम्हारी शरण।

तुम जो चाहोगे तो,
तकदीर पलट जाएगी,
दुख संकट सभी,
एक पल में ही हट जायेगी,
मुझको विश्वास है,
और दिल में यकीं है मुझको,
छोड़कर आपकी चोखट को,
अगर जाऊंगा,
अपने चरणों में,
पड़ा रहने दो मुझको भोले,
गर चरण छूटे तो,
बेमौत ही मर जाऊंगा,
हूँ तुम्हारी शरण,
शरण तुम्हारी शरण।

तुम्हारे नाम के,
प्याले को पी रहा हूं में,
कृपा से आपकी,
दुनिया में जी रहा हूँ में,
दया कर मेरे भोले,
ये शर्मा की दुहाई है,
मेरी बिगड़ी बना दे,
तुमने लाखो की बनाई है,
हूँ तुम्हारी शरण,
शरण तुम्हारी शरण।

भोले गिरिजा पति हूँ तुम्हारी शरण,
भोले गिरिजा पति हूँ तुम्हारी शरण,
हे कैलाश पति हूँ तुम्हारी शरण,
हूँ तुम्हारी शरण शरण तुम्हारी शरण।
 



Bhole Girja Pati Shiv Bhajan By Lakhbir Singh Lakkha [Full Audio Song] Chal Bhole Ke Dwar

Latest Bhajan Lyrics
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url